चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, शतक जड़ने के बावजूद नहीं दिया मौका

Published - 29 Sep 2024, 07:57 AM

team india

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो गई है। बीते दिन यानी शनिवार को बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है। IND vs BAN T20 सीरीज के लिए नई टीम (Team India) तैयार करने के लिए बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन इस बीच चयनकर्ताओं ने एक खतरनाक खिलाड़ी को बाहर कर सभी को चौंका दिया है। शानदार फ़ॉर्म में होने के बावजूद यह बल्लेबाज वापिस नहीं कर पाया है।

इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं मिला Team India में मौका

6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। ग्वालियर के ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला जाएगा। भारतीय चयनकर्ताओं ने IND vs BAN T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम चुनी है।

नीतीश कुमार रेड्डी, जीतेश शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस बीच युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को ड्रॉप कर सिलेक्टर्स ने हर किसी को चौंका दिया है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ऋषभ पंत को रेस्ट मिला है।

वापसी करना हुआ मुश्किल

ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन वापसी कर सकते हैं। हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी 2024 और बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ उन्होंने सनसनी मचा दी थी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला किया।

उनकी जगह 30 वर्षीय खिलाड़ी जीतेश शर्मा को मौका मिला है, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नवंबर 2023 के बाद से ही वह टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

इस वजह से नहीं मिल पाया है मौका!

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ईरानी कप 2024 का मैच खेला जाएगा, जिसके लिए ईशान किशन को शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) टीम में चुना गया है। वह अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। अगर युवा बल्लेबाज इसमें अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो उन्हें IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) मौका मिल सकता है। अक्टूबर-नवंबर 2024 घर में भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन तक फ्रेंचाइजी को देनी होगी BCCI को रिटेन्शन लिस्ट

यह भी पढ़ें: “मैं जल्द ही रिटायर…”, जानिए रोहित शर्मा कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा ईशान किशन के जानी दुश्मन बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी2 मैचों में खत्म हो गया एमएस धोनी के इस लाडले का करियर

Tagged:

ISHAN KISHAN indian cricket team IND vs BAN bcci IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.