वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी बनेगा भारत की हार का विलेन, रोहित-द्रविड़ ने मौका देकर मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी

Published - 27 Sep 2023, 09:12 AM

World Cup 2023 में ये खिलाड़ी बनेगा भारत की हार का विलेन, रोहित-द्रविड़ ने मौका देकर मारी अपने पैर प...

World Cup 2023: 12 साल बाद विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है. इससे पहले विश्व कप का आयोजन साल 2011 में किया गया था. मेगा इवेंट की शुरुआत में अब महज कुछ दिनों का समय रह गया है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में सबसे बड़ा दावेदार भी भारत को माना जा रहा है, क्योंकि इस बार भारत की ही सरज़मीं पर विश्व कप का आयोजन हो रहा है.

हालांकि बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसे खिलाड़ी को विश्व कप के स्क्वाड के लिए चुना है जो अब इनके लिए परेशानी का सबब बन चुका हैं. ये खिलाड़ी मेगा इवेंट की हार की सबसे बड़ी वजह बन सकता है.

हार की बड़ी वजह बन सकता है ये खिलाड़ी

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मेडियम पेसर शार्दुल ठाकुर की, जिन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की टीम में जगह दी गई है. हालांकि इससे पहले भी उन्हें एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया था. इसके बावजूद उन्होंने खासा कमाल नहीं किया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि शार्दुल विश्व कप में टीम इंडिया के लिए विलेन बन सकते हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए मौके दे रहे हैं लेकिन वह बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी गेंदबाज़ी से भी निराश कर रहे हैं.

आखिरी 5 मैच में खराब गेंदबाज़ी

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर ने आखिरी 5 वनडे मैच में औसतन गेंदबाज़ी की है. एशिया कप 2023 मे उन्हें तीन मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उन्होंने पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 1 विकेट लिया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट, और बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में खेले गए दोनों मुकाबले में उनका विकेट का खाता नहीं खुला है.

अब तक ऐसा रहा है शार्दुल ठाकुर का करियर

Shardul Thakur (1)

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 10 टेस्ट मैच में 30 विकेट लेने के साथ-साथ 305 रन बनाए हैं. वहीं 44 वनडे मैच खेलते हुए ठाकुर ने 63 विकेट लेने के साथ-साथ 329 रन बनाए हैं. इसके अलावा 25 टी-20 मैच में उन्होंने 33 विकेट के साथ 69 रन बनाए हैं.

यह भी पढे़ं: ‘मैं शतक बनाऊं या नहीं इससे क्या..’, वर्ल्ड कप 2023 से पहले घमंड में रोहित शर्मा, दे डाला ऐसा बयान, फैंस को नहीं होगा यकीन

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : वर्ल्ड कप से 8 दिन पहले श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह

Tagged:

World Cup 2023 team india Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.