दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम (Team India) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें प्रोटियाज़ टीम ने दूसरा मुकाबला जीतकर 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सेंट जॉर्ज पार्क में यह मैच खेला गया, जिसको मेजबान टीम ने डीएलएस विधि के तहत पांच विकेट से अपने नाम किया। भारत (Team India) भले ही यह मैच हार गया हो लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया। मगर इस बीच एक अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से दर्शकोंओ को खासा निराश किया। लगभग 9 की इकानॉमी से गेंदबाजी कर इस खिलाड़ी ने अपनी खराब गेंदबाजी का नजराना पेश किया।
खराब प्रदर्शन के बाद भी Team India में मिल रहा है इस खिलाड़ी को मौका
दरअसल, 12 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इस बीच एक गेंदबाज ने लगभग 9 की इकानॉमी से गेंदबाजी कर दर्शकों को काफी निराश किया।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा हैं। प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 2.5 ओवर में 28 रन खर्च कर 9.90 की इकानॉमी से गेंदबाजी की। इस दौरान वह एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहें।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
बनाया गया है Team India का उप-कप्तान
रविंद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि, करीब एक साल बाद उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था।
उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन जब भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला, वह अक्सर बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल में भी वह फैंस की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 120 रन बनाए, जबकि 16 विकेट झटकाई। लिहाजा, ऐसे प्रदर्शन के बाद भी रविंद्र जडेजा को लगातार टीम इंडिया में जगह दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां