टीम इंडिया (Team India) के कुछ सीनियर खिलाड़ी आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है. यह सभी खिलाड़ी 35 साल से ऊपर के हो चुके हैं. आने वाले 1 से 2 सालों में यह सभी खिलाड़ी संन्यास लेने की प्लानिंग बना सकते है, जिसके के बाद कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में परमानेंट खेलने का मौका मिल सकता है. लेकिन एक प्लेयर ऐसा है जो एक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन पूरे साल टीम में टीका रहता है. जिसकी वजह से युवा प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पा रहा है.
Team India में कुंडली मारकर बैठा है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में दूसरा मुकाबला खेले रही है. इस मैच की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन उनकी आलोचना नई की जा रही है क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट में 101 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में फिर उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला और सिर्फ 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लोकेश राहुल अपने कंसिस्टेंसी से रन नहीं बना पाते हैं. उसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौका मिल जाता है. इसके पीछे मुख्य कारण है यह कि बड़े में बड़ी पारी खेलकर आने वाले कुछ मैचों के लिए अपनी जगह स्थिर कर लेते हैं.
टेस्ट में 33 की औसत से बनाए हैं रन
KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के लिए 49 मुकाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 84 पारियों में सिर्फ 33 की औसत से 2755 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 51.88 का रहा है. बता दें कि पिछले साल लोकेश राहुल ने अपने करियर में एक ऐसा भी समय फेस किया. जब उनके बल्ले से निरंतर रन नहीं निकल रहे थे.
केएल राहुल ने 2023 में चार टेस्ट मैच खेले. जिनमें 17.12 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 137 रन ही बनाए.लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच द्रविड राहुल ने उन्हें बैक किया. उनकी जगह कोई ओर खिलाड़ी होता तो उस प्लेयर को कब का टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया जाता.