ना चाहते हुए भी अगरकर को इस फ्लॉप बल्लेबाज को देना पड़ रहा है मौका, गंभीर के दबाव में आकर लेना पड़ा फैसला
By Alsaba Zaya
Published - 07 Aug 2024, 07:46 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भाग ले रही भारतीय टीम को अब तक खेले गए 2 मैच में खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. खास कर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. भारतीय टीम में फ्लॉप होने के बाद भी एक खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी पर अधिक भरोसा जताते हैं और शायद इसलिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना पड़ता है.
Gautam Gambhir दे रहे हैं मौका!
- श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को मौका मिला. हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान खासा कमाल नहीं किया.
- वो संघर्ष करते हुए नज़र आए. राहुल ने पहले मैच में महज 31 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बावजूद गौतम गंभीर ने उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. इस मैच में राहुल खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका!
- भारतीय टीम को बल्लेबाज़ों के खाराब प्रदर्शन की वजह से मुकाबला गंवाना पड़ा. अगर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को वनडे सीरीज़ में मौका मिलता तो शायाद भारतीय टीम दोनों ही मुकाबले को अपने नाम कर चुकी होती.
- दरअसल खेले गए दोनों ही मैच में राहुल का इंटेट धीमा रहा. इस वजह से श्रीलंकाई गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी हो गए. हालांकि पंत आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हैं.
- इस लिहाज से वो भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे. लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.
तीसरे मैच में मिल सकता है मौका
- राहुल के लगातार 2 मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. ऐसे में पंत के पास सीरीज़ को 1-1 से बराबर करने का सुनहरा मौका होगा.
- टी-20 विश्व कप 2024 में भी पंत का बल्ला खूब चला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 36, पाकिस्तान के खिलाफ 42 और यूएसए के खिलाफ 18 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले ही मैच में पंत ने 49 रन ताबड़तोड़ अंदाज़ में बनाए थे.