आईपीएल 2024 (IPL 2024)का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग का फैंस भी बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. हालांकि हर साल आईपीएल में स्टार खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है और वे अपनी फ्रेंचाइंजी के लिए कमाल का प्रदर्शन भी करते हैं. लेकिन आईपीएल इतिहास में एक खिलाड़ी का नाम ऐसा भी है, जो हर साल करोड़ों रुपये में बिकता है, लेकिन ये खिलाड़ी न अपने बल्ले से और न ही अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित करता है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी अनकैप्ड है, बावजूद इसके ये हर साल करोड़ों में बिकता है.
IPL 2024 में भी बना करोड़पति
हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी शाहरुख खान की, जिनके उपर हर साल फ्रेंचाइजियां मेहरबान रहती है. वे पिछले तीन साल से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उन्हें करोड़ों रुपये भी मिलते थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को तीनों साल ही निराश किया. उन्हें पंजाब से साल 2021 में 5.25 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि साल 2022 और साल 2023 में उन्हें 9 करोड़ रुपये मिले. करोड़ों रुपये मिलने के बाद भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया. आंकड़ें खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं.
कैसा रहा पंजाब के लिए प्रदर्शन ?
साल 2021 में शाहरुख खान ने 11 मैच की 10 पारियों में 20.29 की औसत के साथ 153 रन बनाए थे. इसके अलावा साल 2022 में उन्होंने 16.71 की औसत के साथ 117 रन बनाए है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्होंने 14 मैच में केवल 22.29 की औसत के साथ 156 रन बनाए थे.
IPL 2024 में भी मिले करोड़ों रुपये
उनके निराश प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन में आते ही उनके पीछे पंजाब और गुजरात हाथ धोकर पीछे पड़ गई थी. उनका बेस प्राइस 40 लाख था. इसके बावजूद उन्हें गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!
यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान