14 मैच 88 रन, T20 वर्ल्ड कप में सेटिंग से इस टीम ने बनाई जगह, कमजोर टीमों के खिलाफ खुल गई पोल
By Alsaba Zaya
Published - 07 Jun 2024, 10:19 AM

Table of Contents
टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ 2 जून से हो चुका है, जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिल रहे हैं. अब तक टूर्नामेंट में 2 सुपर ओवर मुकाबले भी देखनो को मिले है. सभी 20 टीमें मेगा इवेंट में दमदार प्रदर्शन के दम पर सुपर 8 में पहुंचने के लिए खूब मेहनत भी कर रही है. हालांकि टी-20 विश्व कप में एक खिलाड़ी ने अपने देश को लिए खेलते हुए केवल 14 मैच में 88 रन बनाए हैं. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टी-20 विश्व कप में मौका मिला है.
खराब प्रदर्शन के बाद भी मौका
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है. पहले ही मुकाबले में पाक को यूएसए के सामने घुटने टेकने पड़े.
- सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि विश्व कप 2024 में एक खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम में खराब प्रदर्शन के बाद भी मौका मिला है और वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आज़म खान है.
- उनका लगातार खराब प्रदर्शन जारी है. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को विश्व कप में शामिल किया गया था.
आंकड़ों पर एक नज़र
- साल 2021 में आज़म खान (Azam Khan) को पहली बार पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया.
- आज़म खान अपने डेब्यू मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 14 टी-20 मैच में 8.80 की खराब औसत के साथ केवल 88 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 133.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
विश्व कप के पहले मुकाबले में हुए फ्लॉप
- आज़म खान की फिटनेस काफी खराब है. वे भारी भरकम खिलाड़ी हैं. ऐसे में वे खराब फील्डिंग भी करते हैं. विश्व कप 2024 के पहले ही मुकाबले में कप्तान बाबर आज़म ने उन्हें मौका दिया.
- लेकिन वे अपने कप्तान के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके. उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई 4 मैच की सीरीज़ की 2 पारियों में आज़म के बल्ले से केवल 11 रन निकले थे. उनकी आखिरी पांच पारियां 0,0,11,18*,और 30* इस प्रकार हैं.