Ajit Agarkar: टीम इंडिया (Team India) में खेलने का हर किसी क्रिकेटर का सपना होता है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से भारत को काफी टैलेंटेड प्लेयर मिले हैं. मगर वह खिलाड़ी अभी टीम इंडिया का दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपने खराब प्रदर्शन मौजूदा समय में बने हुए हैं. वहीं अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का एक करीबी खिलाड़ी भारतीय टीम पर बोझ बना हुआ है. इस खिलाड़ी टीम की नैया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Ajit Agarkar का चहेता बना टीम के लिए बड़ा खतरा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा खिलाड़ियों को चुना है. इस दौरे के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सिलेक्शन भी इस सीरीज के लिए हुआ है.
कृष्णा अपने खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20I में जमकर रन कुटवाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने दोयम दर्जे की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 17 की इकोनॉमी से 68 रन लुटा दिए. जिसकी वजह से टीम इंडिया 222 रन बनाने के बावजूद भी हार गई.
Prasidh Krishna अगले मैच से हो सकते हैं बाहर
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें तीनों मुकाबले में तगड़ी मार पड़ी. पहले मैच में 4 ओवरों में 50, दूसरे में 41 और दूसरे मैच में हद ही हो गई उन्होंने 24 गेंदों में 68 बनवा दिए. चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भी उनके सिलेक्शन पर पछतावा हो रहा होगा,
कप्तान सूर्यकुमार यादव अगले मैच से प्रसिद्ध को बेंच पर बिठा सकते हैं. उनकी जगह दीपक चाहर को शामिल किया जा सकता है. जिन्हें मुकेश कुमार की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया. चाहर गेंदबाजी में बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. उनके पास स्विंग कराने की क्षमता है.