रणजी भी खेलने लायक नहीं इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिया मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रणजी भी खेलने लायक नहीं इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिया मौका

Ajit Agarkar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी, जिनका वनडे में रिकॉर्ड अच्छा रहा है उन्हें तक मौका नहीं मिला है. लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में जगह दी है. इसी तरह से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक ऐसे भी खिलाड़ी को टीम में रखा है जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.

इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के बाद भी मिल रही है जगह

Shardul thakur Shardul Thakur

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित टीम में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है. बता दें कि शार्दुल ठाकुर एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल थे और उन्हें खेलने का मौका भी मिला. गेंदबाजी में तो शार्दुल (Shardul Thakur) कुछ विकेट लेने में जरुर कामयाब रहे लेकिन बतौर बल्लेबाज जब भी मौका मिला उन्होंने निराश किया है. इसके बावजूद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हैं.

विश्व कप टीम में भी मिल गया मौका

Shardul Thakur Shardul Thakur

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ से ही आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ियों में माना जाता है. यही वजह थी कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अश्विन पर तरजीह दी गई थी और विश्व कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल किया गया है.

शार्दुल ठाकुर का वनडे करियर

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं लेकिन उनके वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर गौर करें तो बतौर गेंदबाज तो वे सफल रहे हैं लेकिन बल्लेबाज के रुप में उन्होंने निराश किया है. 42 वनडे मैचों में 17.32 की औसत से उन्होंने 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने सिर्फ 329 रन बनाए हैं. गेंदबाज के रुप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 63 विकेट लिए है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने जिस ग्लव्स को पहनकर पाकिस्तान की लगाई लंका, अब उसी पर नीलामी में हुई पैसों की जमकर बारिश

team india ind vs aus Ajit Agarkar Shardul Thakur