प्रदर्शन से नहीं बल्कि सांठ-गांठ से टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये खिलाड़ी, हर मैच में 10 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन

Published - 03 Dec 2023, 08:44 AM

जितेश शर्मा को सीधे T20 वर्ल्ड कप में मिली एंट्री, तो रोहित शर्मा के इस चेले पर भी मेहरबान हुए अजीत...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कई वर्षों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम हाल के वर्षों में कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में जरुर कामयाब नहीं रही है लेकिन मौजूदा समय में आईसीसी की रैंकिंग में टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला दौरा साउथ अफ्रीका का जिसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. इस दौरे पर एक ऐसा भी खिलाड़ी चुना गया है जिसकी गेंदबाजी हाल के कुछ मैचों में भारत के लिए परेशानी का कारण रही है.

Team India में मिले मौका का फायदा नहीं उठा पा रहा ये खिलाड़ी

mukesh kumar t20
Mukesh Kumar

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही टीमों की घोषणा एक साथ हुई है. तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें तीनों ही फॉर्मेट में जगह दी गई है. ये खिलाडी हैं ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर औ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) . गायकवाड़ और अय्यर का चयन तो तार्किक है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में जमकर रन लुटाने वाले मुकेश कुमार को तीनों फॉर्मेट में जगह मिलना हैरानी भरा है.

10 की इकोनॉमी रेट से लुटाए रन

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज भारतीय टीम जीत चुकी है. पहले 4 मैचों में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 3 मैच खेले और 2 तथा चौथे मैच में 10 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए टीम की परेशानी बढ़ाई. दूसरे मैच में 4 ओवर में 43 रन लुटाकर एक विकेट लिए तो चौथे मैच में 4 ओवर में 42 रन लुटाए और विकेट भी नहीं ले सके. इस प्रदर्शन के बावजूद उनका टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में चयन सोचनिय है.

इसी साल किया था डेब्यू

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

वैसे बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले और बिहार से संबंध रखने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिए 2023 काफी लकी रहा है. इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया और उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. आर अश्विन ने उन्हें जूनियर मोहम्मद शमी भी बता दिया है. मुकेश ने अबतक 1 टेस्ट में 2, 3 वनडे में 4 और 8 टी 20 में 4 विकेट लिए हैं. टेस्ट और वनडे में उनकी इकोनॉमी क्रमश: 2.3 और 4.6 है जबकि टी 20 में 9.14 है.

ये भी पढ़ें- 36 साल के इस खिलाड़ी ने IPL 2024 की नीलामी में ड्रॉफ्ट कराया नाम, इतने करोड़ रखा बेस प्राइस

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान का हुआ ऐलान, अगरकर ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

team india ind vs aus Mukesh Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.