2 साल से कटवा रहा है टीम इंडिया की नाक, फिर भी BCCI मेहरबान, फ्री में 1 करोड़ ले रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी
Published - 29 Feb 2024, 01:06 PM

BCCI: टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का हर युवा खिलाड़ी सपना होता है. प्लेयर्स अपने इस सपने को साकार करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. ऐसी बात नहीं हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) युवा प्लेयर्स को मौके नहीं दिए हो, कड़े संघर्ष से टीम इंडिया में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को उदाहरण के दौर पर ले सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास कभी अकेडमी की फीस भरने तक पैसे नहीं हुआ करते थे.
लेकिन, अब अपने टैलेंट के दम पर BCCI के करेंट सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने में सफल रहे. जहां उन्हें फीस के रूपये करोड़ों रूपये दिए जाएंगे. मगर हम आपको एक ऐसे प्लेयर के बारे में बता रहे हैं नाम मात्र टीम इंडिया के लिए मैच खेलता है उसके बदले BCCI से मोटी रकम वसूलता है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इस प्लेयर के सर पर है BCCI का हाथ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Avesh-Khan-1024x576.jpg)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) कम मौके पर ही टीम इंडिया के लिए खेल पाने का मौका मिल पाता है. सीनियर्स गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के चलते उन्हें अधिक चांस नहीं मिल पाते हैं. उसके बावजूद भी बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (28 फरवरी) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की.
जिसमें C ग्रेड में आवेश खान (Avesh Khan) को शामिल किया गया. उन्हें अनुबंध के तहत 1 करोड़ रूपये हर हाल में दिए जाएंगे चाहें वह भारत के लिए खेले या नहीं. इसे तो बीसीसीआई की मेहरबानी नहीं तो क्या कहा जाए आप खुद सोच लीजिए?
365 दिनों में खेले सिर्फ 3 वनडे और 4 टी20
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/294899470_1362164207526983_4106854922051523349_n-1-1024x537.png)
आवेश खान (Avesh Khan) के पिछले साल के स्टेट्स देखें जाए तो आप हैरत में पड़ सकते हैं. क्योंकि उन्होंने पिछले साल 365 दिनों में सिर्फ 3 मुकाबले खेले. जिसमें वह इतने ही विकेट लेने में सफल रहे. वहीं अगर टी20 की बात करें तो उन्होंने इस प्रारूप में एक मैच अधिक खेला है यानी 4 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 5 विकेट ही ले सके. यानी आवेश ने पिछले साल दोनों प्रारूप में 7 मैच खेले. जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए.
Tagged:
indian cricket team avesh khan bcci