IPL 2025 में खूंखार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों को नहीं देंगे गौतम गंभीर चांस, ना जाने किस जनम की निकाल रहे हैं दुश्मनी

Published - 03 May 2025, 11:09 AM | Updated - 03 May 2025, 11:17 AM

IPL 2025 में खूंखार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों को नहीं देंगे Gautam Gambhir चांस, ना जाने किस जनम की निकाल रहे हैं दुश्मनी
IPL 2025 में खूंखार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों को नहीं देंगे Gautam Gambhir चांस, ना जाने किस जनम की निकाल रहे हैं दुश्मनी

Gautam Gambhir: आईपीएल के 18वे सीजन में भारतीय खिलाड़ी चयनकर्ताओं के प्रभावित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्योंकि, इस घरेलू टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को कई बड़ी टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. ऐसे में चयनकर्ताओं की उन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ रहे हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के 2 होनहार खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों ने दिल जीत लिया है. लेकिन, उसके बावजूद भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी टीम इंडिया में चांस नहीं देंगे. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस 2 टैलेंटेड प्लेयर्स के बारे में...

Gautam Gambhir इन 2 खिलाड़ियों को कर सकते हैं नजर अंदाज

आईपीएल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी में जुट जाएंगे. भारत को जून में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस बीच 3 वनड़ों की सीरीज भी होगी. अगस्त में श्रीलंका से साथ 2 टेस्ट होंने है. सितंबर में अफगानिस्तान के साथ टी20 प्रारूप में 3 मैचों की सीरीज खेलनी है.

वहीं साल के अंत में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ भी भिड़ना है. उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने पसंदीदा और भरोसेमंद खिलाड़ियों का नाम सिलेक्टर्स के सामने रख सकते हैं. लेकिन, जिन 2 खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकते हैं. उसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का नाम हो सकते हैं.

युजवेंद्र चहल ने IPL 2025 में दूसरी बार ली हैट्रिक

टीम इंडिया के होनहार और चतुर गेंदबाज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं. बता दें कि गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया का हेड कोच बने हैं. जब से चहल के भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं. लेकिन, चहल ने घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल 2025 में अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए तहलका मचा दिया है.

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. वहीं पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. चहल ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. लेकिन, उसके बावजूद भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चहल को नजरअंदाज करते हुए अपने चहले मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को खिला सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद!

शार्दुल ठाकुर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑल राउंडर की छवी स्थापित की है. ठाकुर ने रणजी क्रिकेट में बल्ले और गेंद से जबदस्त खेल दिखाया. जिसकी वजह से उनकी IPL 2025 में बैक डोर से एंट्री हुई. मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. लेकिन, LSG के मेंटॉर जहीर खान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर आईपीएल में खेलने का मौका दिया.

बल्लेबाजी में उन्हें खास कोई मौका नहीं मिला. लेकिन, गेंदबाजी में अपना बेस्ट दिया. ठाकुर ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. लेकिन, टीम इंडिया के उनके दरवाजे बंद चुके हैं. पिछले 2 साल से टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं बीसीसीआई ने आगामी सेंट्रोल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिया है. जिससे साफ जाहिर होती है कि वह भविष्य में टीम इंडिया की किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े: "सिर्फ मैं ही नहीं..." प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने पर बौखलाए पैट कमिंस, एक-एक कर गिनाई कमियां

Tagged:

Gautam Gambhir IPL 2025 Shardul Thakur Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.