ना चाहते हुए भी अब सेलेक्टर्स और गंभीर टेकेंगे घुटने, इस वजह से संजू समेत इन 3 खिलाड़ियों की कराएंगे टीम इंडिया में वापसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Despite not wanting Gautam Gambhir and selectors will get these 3 players including Sanju Samson again back in Team India

Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की पोल खुल चुकी है. टीम के बल्लेबाज़ के द्वारा औसतन प्रदर्शन देखनो को मिल रहा है. छोटे लक्ष्य के बाद भी टीम इंडिया दोनों ही मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई. हालांकि अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. माना जा रहा है कि संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.

इन खिलाड़ियो का कटेगा पत्ता!

  • श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की वनडे सीरीज़ में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच टाई रहा, जबकि दूसरे मैच में मेज़बान श्रीलंका ने बाज़ी मारी है.
  • हालांकि अब वनडे सीरीज़ के बाद भारत के तीन खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है, जिसमें शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है.
  • इन खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया था. लेकिन इन खिलाड़ियों ने कमाल नहीं किया. ये खिलाड़ी दोनों ही मैच में अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं.

संजू, पृथ्वी और ईशान को मौका

  • माना जा रहा है कि आगामी सीरीज़ के लिए संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की वापसी हो सकती है. इन खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों की जगह मौका दिया जाएगा.
  • संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 114 गेंद में 108 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने ईशान ने भी अपने आखिरी टी-20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अर्धशतक जमाया था.
  • वहीं शॉ इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही वनडे कप में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक जमाया है. शॉ ने नॉर्थहैम्पटन शायर की ओर से 76, 97,और 72 रन बनाए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियो की वापसी हो सकती है.

खराब रहा है अय्यर, राहुल और गिल का प्रदर्शन

  • अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 23 और 7 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने भी पहले वनडे मैच में 33 रनों की पारी खेली थी. हालांकि दूसरे मैच में वो खाता नहीं खोल सके.
  • वहीं सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का भी बल्ला नहीं बोल रहा है. टी-20 सीरीज़ के बाद अब वो वनडे सीरीज़ में भी रन बनाने से जूझ रहे हैं. उन्होंने अब तक 16 और 35 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

Gautam Gambhir Prithvi Shaw team india Sanju Samson ISHAN KISHAN