इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर लगा ऐसा श्राप, टैलेंट के बावजूद टीम इंडिया में वापसी देने को राजी नहीं अगरकर

author-image
CA Hindi Desk
New Update
इन-तीन-खिलाड़ियों-के-करियर-की-वापसी-पर-लगा-श्राप

Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने 19 सितंबर से शुरु होने वाली भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया है।

इसी बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी वापसी की उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर ही रखा है। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी वापसी की उम्मीदें अब खत्म होती दिखाई दे रही हैं।

यह भी देखेंः बड़ी खबर: IPL 2025 से पहले RCB ने बदला अपना कप्तान, विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय दिग्गज को सौंप दी कमान!

पृथ्वी शॉ

  • भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। इसका मुख्य कारण पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी फॉर्म और विवादों ने नाता रहा है।
  • पृथ्वी शॉ 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। जहाँ पहले ही मुकाबले में 0 और 4 के स्कोर के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
  • इसके बाद से ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में वह डोपिंग और मारपीट जैसे विवादों से भी घिरे रहे हैं। जिस वजह से काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी वापसी और मुश्किल होती जा रही है।

ईशान किशन

  • पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया (Team India) में वापसी को तरस रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं दी गई।
  • ऐसा माना जा रहा है कि वह इस समय इंजर्ड हैं। इंजरी की वजह से वह दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में भी हिस्सा नहीं ले पाए।
  • हालांकि उनकी वापसी न होने के पीछे का कारण हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) और उनके बीच हुए विवाद को माना जा रहा है। ईशान किशन ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 2 टेस्ट मैचों में 78, 27 वनडे मैचों में 933 और 32 टी20 मुकाबलों में 796 रन बनाए हैं।

टी नटराजन

  • आईपीएल (IPL) से यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर हुए टी नटराजन (T. Natrajan) भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। नटराजन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में अपना डेब्यू किया था।
  • अपने पहले ही मुकाबले में तीन विकेट लेकर नटराजन ने टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई थी। इसके बाद 2021 में टी नटराजन (T. Natrajan) ने ऑस्ट्रेलिआई धरती पर भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जहां उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
  • बांग्लादेश खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके नाम की चर्चाएं जोरो पर थी लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें फिलहाल टीम से बाहर ही रखा है।

यह भी देखेंः बिग ब्रेकिंग: हो गया बड़ा खेला, सूर्यकुमार यादव बने RCB के नए कैप्टन, इस खिलाड़ी से MI ने किया ट्रेड

Prithvi Shaw bcci team india Ajit Agarkar ISHAN KISHAN T Natrajan