जिसके नाम से छूट जाते हैं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के पसीने, उसे ही रोहित शर्मा ने किया वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

Published - 23 Sep 2023, 07:44 AM

जिसके नाम से छूट जाते हैं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के पसीने, उसे ही रोहित शर्मा ने किया World Cup 2023 स...

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप स्कवॉड का ऐलान हो चुका है. टीम की घोषणा के बाद बीसीसीआई को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था क्योंकि कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली थी जबकि सूर्यकुमार यादव साधारण प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे.

संभव है 28 सितंबर तक 15 सदस्यीय दल में कुछ बदलाव हो और इंजर्ड अक्षर पटेल की जगह अनुभवी आर अश्विन को टीम में जगह मिल जाए. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसका विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में चयन न कर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी गलती कर दी है. समझिए कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं...

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा

Australian Cricket Team
Australian Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के लिए जो टीमें सबसे बड़ा खतरा हैं वे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया. ऑस्ट्रेलिया ने जहां सबसे ज्यादा 5 बार वनडे विश्व कप जीता है और उसकी मौजूदा टीम भी बेहतरीन है और चैंपियन बनने की दावेदार है. वहीं इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है और प्रचंड फॉर्म में चल रही है तथा भारत के साथ वो भी फेवरेट है.

इन बड़े खतरों के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता ने उस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है जो इन दोनों टीमों के लिए बड़ा खतरा रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है युजवेंद्र चहल जो अपनी गुगली पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को नचाते रहे हैं.

दोनों टीमों के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

England Cricket Team
England Cricket Team

युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ वे और ज्यादा प्रभावी नजर आते हैं. चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ इस गेंदबाज ने 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी खूंखार टीमों के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में जगह नहीं मिलना इस खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्य है.

चहल के करियर पर नजर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

चुजवेंद्र चहल एक बेहतरीन स्पिनर रहे हैं. उन्हें जितने भी मौके मिले हैं उसमें उन्होंने अपना शत प्रतिशत देश के लिए दिया है. 72 वनडे मैचों में वे 121 और 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट उनके नाम हैं. एशिया कप और विश्व कप से बाहर रहना चहल के लिए निराशाजनक है. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 की टीम में शामिल होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC ने किया इनाम का ऐलान, चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, तो हारने वाली भी होगी मालामाल

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma Yuzvendra Chahal