रवींद्र जडेजा की वजह से बर्बाद हो रहा इस स्टार ऑलराउंडर का करियर, बॉलिंग-फील्डिंग में जड्डू को भी करता फेल

Published - 29 Jun 2023, 05:19 AM

रवींद्र जडेजा की वजह से बर्बाद हो रहा इस स्टार ऑलराउंडर का करियर, बॉलिंग-फील्डिंग में जड्डू को भी कर...

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा का नाम मौजूदा दौरे में दुनिया का दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार होता है. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे भरोसेमंद बन कर उभरा है हर मुश्किल वक्त में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उदाहरण के लिए हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को ले सकते हैं. पहली पारी में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी असफल रहे वहीं रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी इस दिग्गज ऑलराउंडर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और ये प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा से लगातार ऐसे प्रदर्शन की जरुरत है लेकिन उनकी वजह से उनके जैसे ही एक और ऑलराउंडर की टीम में जगह पक्की नहीं हो रही है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

रवींद्र जडेजा की वजह से इस खिलाड़ी का करियर हुआ सुस्त

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से जो खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है वो उनके गृह प्रदेश गुजरात का ही है और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ ही साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करता है. ये खिलाड़ी अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच भी जितवा चुका है लेकिन टीम में जगह अबतक पक्की नहीं हो पाई है. आपने ठीक समझा हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल (Axar Patel) की.

अक्षर पटेल का भविष्य है उज्जवल

Axar Patel

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस साल दिसंबर में 35 साल के हो जाएंगे जबकि अक्षर पटेल फिलहाल 29 साल के हैं. रवींद्र जडेजा की फिटनेस अच्छी है और वे 2-3 साल तक और खेल सकते हैं लेकिन उसके बाद वे संन्यास ले लेंगे. रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद ही अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी तरह हर फॉर्मेट में जगह बना पाएंगे और भारत के लिए लंबा खेलेंगे इसमें कोई शक नहीं है. हां ...जबतक रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं तब तक उन्हें उतना ही मौका मिलेगा जितना अभी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने अपनी उम्र के साथ की छेड़छाड़, सामने आया मामला, BCCI ले सकती है बड़ा एक्शन

Tagged:

team india ravindra jadeja axar patel