3 साल बाद मिला मौका, फिर भी पानी पिलाता रह गया भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, भरी जवानी में खत्म करियर!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
3 साल बाद Team India में मिला मौका, फिर भी पानी पिलाता रह गया भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, भरी जवानी में खत्म करियर!

टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रांची में रोहित शर्मा एंड कंपनी के हाथ पांच विकेट से शानदार जीत लगी। भारतीय खिलाड़ियों के विस्फोटक प्रदर्शन के बूते भारत मैच पर कब्जा करने में सफल रहा। इस मैच में युवा गेंदबाज आकाश दीप को अपना टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम (Team India) प्रबंधन ने एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया, जो अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखता है। यह खिलाड़ी पूरी सीरीज पानी पिलाता नजर आया।

Team India का यह खिलाड़ी सीरीज में आया पानी पिलाते नजर

publive-image

भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए 24 साल के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम (Team India) में शामिल किया है। लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में वह खिलाड़ियों पानी पिलाते नजर आए।

कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में जगह नहीं दी जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

गाबा टेस्ट मैच में Team India की जीत में रहा था अहम योगदान 

team india

गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को गाबा टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच के जरिए उन्होंने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की पहली पारी में तीन विकेट झटकाई, जबकि दूसरी पारी में उनके हाथ एक सफलता लगी थी। वहीं, भारत की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 62 रन की पारी खेली।

दूसरी पारी में उनके बल्ले से 29 गेंदों में 22 रन निकलें। इसके बाद से वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया (Team India) का मैच विनर खिलाड़ी माना जाने लगा। हालांकि, अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वाशिंगटन सुंदर सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Washington Sundar Ind vs Eng IND vs ENG 2024