गौतम गंभीर के लाख मना करने के बावजूद दादागिरी पर उतरे ये 2 खिलाड़ी, अचानक बाहर होने का किया फैसला

Published - 18 Jan 2025, 06:01 AM

GG & KL Rahul

Gautam Gambhir: टीम इंडिया का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरा हाल देखने के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को सख्त गाइडलाइंस जारी की है। इस गाइडलाइस में खिलाड़ियों को साफ-साफ हिदायत दी गई है कि सीनियर्स और जुनियर्स खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। सभी खिलाड़ियों को उनकी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करना जरूरी होगा, जिसके आधार पर ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका, मिलेगा। सिडनी टेस्ट गंवाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था, लेकिन बीसीसीआई और कोच के बार-बार कहने के बावजूद यह दो खिलाड़ी अपनी दादागिरी पर उतर आए हैं। रणजी ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों ने अचानक बाहर होने का फैसला किया है।

विराट कोहली को लगी गर्दन में चोट
Virat Kohli & GG

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। शुरुआती मुकाबला जीतने के बाद को इस सीरीज में सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था। पर्थ में शतकवीर विराट कोहली इसके बाद कोई कमाल नहीं दिखा सके थे और वह 8 पारियों में एक तरह से ही विकेट फेंककर पवेलियन लौटे। विराट का ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को छेड़ने का खामियाजा पूरी टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था, क्योंकि मॉडर्न डे क्रिकेट का यह दिग्गज बल्लेबाज पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन का योगदान ही देने में समर्थ रहा। इसके बाद गंभीर (Gautam Gambhir) और बीसीसीआई ने कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार विराट इस समय गर्दन में दर्द से जूझ रहे हैं।

वह दर्ज से निजात पाने के लिए इंजेक्शन का भी सहारा ले रहे हैं। दरअसल, खबरें हैं कि सिडनी टेस्ट के तीन दिन बाद कोहली को गर्दन में दर्द शुरू हो गया था, जिससे राहत पाने के लिए उन्हें इंजेक्शन का सहारा लेना पड़ा। साथ ही कोहली ने इसके लिए मेडिकल स्टाफ को भी सूचित किया था। खबरें हैं कि दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने अभी तक दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ को अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवाई है, जिसके बाद उनका 23 जनवरी से शुरू हो रहे दिल्ली बनाम सौराष्ट्र का मुकाबला वह मिस कर सकते हैं।

केएल भी हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। मध्यक्रम में खेलने वाले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने पूरे दौरे पर 276 रन का योगदान दिया। वह भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। लेकिन इसके बाद स्वदेश लौटते ही उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी। उम्मीद थी कि केएल अपनी घरेलू टीम कर्नाटक की ओर से पंजाब के विरुद्ध मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही वह चोटिल होकर इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार केएल को कोहनी में चोट का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते उन्हें पहला मैच छोड़ना पड़ रहा है, लेकिन खबरें हैं कि वह दूसरे रणजी मैच से कर्नाटक की टीम में वापसी कर सकते हैं। अगर केएल दूसरा मैच भी मिस करते हैं तो बीसीसीआई उनपर सख्त कार्रवाई कर सकता है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होने से पहले बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आई ऐसी अपडेट

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर अगर 2 साल और बने रहे टीम इंडिया के कोच, तो बेवजह इन 3 होनहार खिलाड़ियों लेना पड़ेगा संन्यास