इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का दामाद बना बैठे हैं राहुल द्रविड़, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग-XI से नहीं कर रहे ड्रॉप

Published - 04 Feb 2024, 11:57 AM

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का दामाद बना बैठे हैं राहुल द्रविड़, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग-XI...

Rahul Dravid: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों के रुप में शुमार किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में तो बतौर बल्लेबाज राहुल कई अन्य दिग्गजों पर भारी पड़ते हैं. अंडर 19 और इंडिया ए टीम का कोच रहते हुए भी राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप जीताया था.

लेकिन वे जब से भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं उनकी रणनीतिक धार कुंद दिखाई देती है. इसका प्रभाव टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी साफ देखा जा सकता है. वजह है कोच द्वारा फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों को लगातार मौका देना. टेस्ट फॉर्मेट में एक फ्लॉप खिलाड़ी को द्रविड़ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए मौका दे रहे हैं. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी बारे में...

इस फ्लॉप खिलाड़ी को लगातार मौका

KS Bharat
KS Bharat

ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्हीं के टक्कर के विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत भारतीय टीम को थी. कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को नजरअंदाज करते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने केएस भरत (KS Bharat) को मौका दिया लेकिन लगातार मिल रहे मौके का ये खिलाड़ी बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पा रहा है और टीम पर बोझ साबित हो रहा है. इंग्लैंड सीरीज में भी भरत के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.

12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं

KS Bharat
KS Bharat

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की पसंद केएस भरत (KS Bharat) ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में डेब्यू किया था. उस समय से वे अबतक 7 टेस्ट और 12 पारियां खेल चुके हैं. हर पारी में उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का पर्याप्त मौका रहा है लेकिन वे मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं. 12 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकले हैं. उन्होंने 20.09 की औसत से कुल 221 रन बनाए हैं. सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है.

इन विकेटकीपर्स को दिया जा सकता था मौका

Ishan Kishan
Ishan Kishan

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने केएस भरत (KS Bharat) की जगह ईशान किशन और संजू सैमसन में किसी एक को अगर इतने मौके दिए होते तो इन खिलाड़ियों ने अबतक अपने चयन को सही साबित कर दिया होता और पिछले कई टेस्ट मैचों का परिणाम भी भारत के हक में हो सकता था. ईशान किशन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और 2 टेस्ट की 3 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हए 78 रन बनाए हैं. वहीं संजू सैमसन ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. सैमसन 60 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 शतक लगाते हुए 3534 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी ने तैयार कर लिया अपना खतरनाक रिप्लेसमेंट, IPL 2025 में बनाएंगे CSK का नया कप्तान

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया तो छोड़ो, रणजी ट्रॉफी खिलाने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में बनेगा भारत की हार का सबसे बड़ा कारण

Tagged:

team india KS Bharat Rahul Dravid Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.