2 साल से IPL में मचाया कोहराम, फिर भी टीम इंडिया से हुआ नजरअंदाज, भारत के लिए झटक चुका है अब तक 217 विकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
2 साल से IPL में मचाया कोहराम, फिर भी Team India से हुआ नजरअंदाज, भारत के लिए झटक चुका है अब तक 217 विकेट

Team India: भारतीय टीम में वापसी करने के लिए खिलाड़ियों को आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना होता है. टीम इंडिया में वापसी करने का यही एक पैमाना है. हालांकि कुछ खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी वापसी को भारतीय टीम के लिए सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं. 2 साल से आईपीएल 2024 में एक खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

2 साल से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

  • हम बात कर रहे हैं फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल की, जो 2 साल से भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ हो रहे हैं. साल 2023 में चहल को भारतीय टीम  से खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि साल 2024 में इस खिलाड़ी को अब तक एक भी मैच टीम इंडिया (Team India) से खेलने का मौका नहीं मिला.
  • आईपीएल 2024 के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया गया. लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी.

ऐसा रहा प्रदर्शन

  • चहल टी-20 प्रारूप में शानदार गेंदबाज़ी करते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया.
  • वहीं इस सीज़न भी चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का दम खम दिखाया और खेले गए 15 मैच में 18 विकेट झटके.
  • लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 के अलावा उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ और श्रीलंका के खिलाफ भी खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया, जबकि चहल टी-20 विश्व कप के मुख्य स्क्वाड का हिस्सा थे. अंत में चहल इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही वनडे कप में भाग ले रहे हैं.

इसलिए नहीं मिल रहा है मौका

  • चहल को टीम इंडिया (Team India)में मौका न मिलने की कहीं न कहीं वजह टीम कॉम्बिनेशन रहा है. इन दिनों भारतीय टीम में कुलदीप यादव तीनों ही प्रारूप में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
  • ऐसे में चहल को इसलिए साइडलाइन होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर ऑलराउंडर को मौका दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक 

team india IND vs SL yuzvender chahal IPL 2024 World cup 2024