19 मैचों में 31 की औसत, फिर भी टीम इंडिया से बाहर नहीं होता ये फ्लॉप खिलाड़ी, सेटिंग से बनाए बैठा है जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Despite consecutive flops in tests Shubman Gill is getting a chance in Team India

Team India: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया। सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ही फ्लॉप रहे. लेकिन एक बल्लेबाज के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बल्लेबाज ने पिछली हालिया पारियों में भी ऐसा ही फ्लॉप प्रदर्शन किया है। लेकिन बावजूद इस खिलाड़ी पर बार-बार चयनकर्ता भरोसा जता रहे हैं। अब टीम में इस खिलाड़ी की जगह को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

Team India के इस खिलाड़ी का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन

Shubman Gill (10)
दरसअल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। साल 2023 में वनडे में गिल से ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं। उस रिकॉर्ड के आधार पर उनको भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाने लगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 24 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अब तक ऐसा कोई कारनामा नहीं किया हैं, जिसके आधार पर उन्हें प्रिंस कहा जाये। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में गिल ने केवल 2 और 26 रन बनाए। खराब परिस्तिथि में बार-बार टीम को बीच मझधार में छोड़ रहे हैं, जो चयनकर्ताओं पर कई सवाल खड़े रहे हैं।

टेस्ट में लगातार गिर रहा गिल का प्रदर्शन

Shubman Gill

ऐसा पहली बार नहीं कि शुभमन गिल टेस्ट मैच ऐसा प्रदर्शन पहली बार था। इसे पहले भी उनका लचर देखने को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में गिल का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। उनके बल्ले से सिर्फ घरेलू मैदान पर ही रन ही निकले हैं, जब 24 वर्षीय बल्लेबाज को टेस्ट में मौका मिला तो उन्होंने ओपनर के तौर पर शुरुआत की। यशस्वी जयसवाल के आने से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में नंबर 3 पर मौका मिला। चेतेश्वर पुजारा के प्रतिस्थापन के रूप में गिल को भी शामिल किया है। लेकिन वह टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद भी इनको लगातार मोके मिल रहे है।

टेस्ट में शुभमन गिल के आंकड़े देखें

गौरतलब है कि शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India)में विराट कोहली के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। लेकिन उनका प्रदर्शन फिलहाल के लिए विराट के जैसा दूर दूर तक नहीं है। इस बात का अंदाजा उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देख कर लगाया जा सकता है। बता दें कि गिल ने अबतक 19 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 994 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत महज 31.06 का है। टेस्ट में उनके खाते में अबतक दो शतक हैं। अगर शुभमन की टेस्ट में आखिरी 10 पारियां के स्कोर देखे तो वह 26, 2, 29, 10, 6, 18, 13, 128, 5 और 21 है।

ये भी पढ़ें: पान वाले के बेटे की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका, विराट से ले चुका है पंगा

team india shubman gill IND VS SA