Duleep trophy 2024: 19 सितंबर 2024 से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। उससे पहले सभी भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। इंडिया बी और इंडिया सी के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया।
बल्लेबाजी करने उतरे इंडिया सी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ केवल दो गेंद ही खेल पाए और अचानक से वापस पवेलियन की तरफ लौट गए। अचानक लगी चोट के चलते उन्हें दो गेंद खेलकर वापस जाना पड़ा। रुतुराज ने गेंदबाज मुकेश कुमार की पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी का शानदार आगाज किया। लेकिन इसके बाद वो रन लेते हुए चोटिल हो गए। हालांकि मुश्किल समय में उन्हें चोट की बिना परवाह किये वापसी की और ताबड़तोड़ रन बनाए।
Duleep trophy 2024 में चोटिल हुए गायकवाड़
- इंडिया बी और इंडिया सी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इंडिया सी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए।
- इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे गायकवाड़ केवल दो गेंद ही खेल पाए और उसके बाद चोट के चलते रिटायर हर्ट होकर वापस लौट गए।
- सामने आ रही जानकारी के अनुसार रन भागते हुए उनका टखना मुड़ गया जिसके चलते उन्हें इंजरी हुई है। इससे पहले भी गायकवाड़ को इंजरी के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है।
- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पिछले साल उनको भारतीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन उस समय उंगली में लगी चोट के चलते बाहर हो गए थे। हालांकि दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे गायकवाड़ चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी की और 58 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़े।
यह भी पढ़िए - लाइव मैच में MS Dhoni से भिड़ गए आशीष नेहरा, दी जमकर गालियां
पहली बार नहीं हुए इंजरी का शिकार
- ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब गायकवाड़ को इंजरी के चलते मैदान से वापस जाना पड़ा है। आपको बता दें इससे पहले भी जब पिछले साल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गई थी तब टीम में उनका भी सेलेक्शन हुआ था। लेकिन उंगली में लगी चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था।
- इसके बाद से ही गायकवाड़ आज तक भारतीय टीम में अपनी जगह तलाश रहे हैं और उनको अभी तक दोबारा मौका नहीं मिल पाया है।
- हालंकि आपको बता दें इस खिलाड़ी को जब भी मौका मिलता है उनके बल्ले से लगातार रन बरसते हैं। बावजूद इसके उनके साथ नाइंसाफी का सिलसिला जारी है।
शानदार रहा है गायकवाड़ का फॉर्म
- रुतुराज गायकवाड़ एक बेहद ही शानदार और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं। आईपीएल से लेकर घरेलू टूर्नामेंट में उनका प्रदजर्शन शानदार रहता है।
- महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में खेलने वाले गायकवाड़ ने अब तक 46 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं। इसके साथ ही आईपीएल में भी वो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और हमेशा अपनी टीम के लिए रन बनाते नजर आते हैं।
- हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी के बाद तो ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वो अब ठीक हैं।
यह भी पढ़िए - मजबूरी क्या ना कराए, चंद रुपयों के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने भारत छोड़ इंग्लैंड का थामा हाथ