Shreyas Iyer: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद मध्यकरम बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई. लेकिन उन्होंने यह सलाह नहीं मानी. 29 वर्षीय बल्लेबाज ने चोट का हवाला देते हुए खुद को रणजी ट्रॉफी से अलग कर लिया है. लेकिन, उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई तक शिकायत पहुंच चुकी है. जिसे देखते हुए बोर्ड उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी ले सकता है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
चोट का बहाना बना रहे Shreyas Iyer
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम था. लेकिन जब बाकी तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई तो उनका नाम गायब था. इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैच में अय्यर क्यों नहीं थे? बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की. लेकिन खबरे थीं कि वह पीठ दर्द के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गये हैं.
इतना ही नहीं 29 वर्षीय बल्लेबाज ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को यह भी सूचित किया है कि वह रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उनकी पीठ में दर्द है. लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्पोर्ट्स विज्ञान और चिकित्सा प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को भेजे ईमेल में बताया था कि अय्यर फिट हैं और उनके पास इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मेडिकल टीम की रिपोर्ट में अय्यर फिट
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शुक्रवार से बड़ौदा के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर होने का कारण पीठ दर्द बताया था. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो नितिन पटेल ने अपने ईमेल में लिखा, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. फिलहाल टीम इंडिया से उनके जाने के बाद किसी ताजा चोट की खबर नहीं है.
जय शाह ने दिया था अल्टीमेटम
मालूम हो कि पिछले हफ्ते बीसीसीआई सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित और भारत ए क्रिकेटरों को चेतावनी दी थी कि अगर वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से इनपुट लेने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा ताकि उनकी पीठ को बल्लेबाजी और लंबे समय तक मैदान पर रहने के तनाव की आदत हो जाए. हालांकि, जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक उन्होंने पीठय की दर्द का बहाना लेकर घरेलू क्रिकेट से अपना नाम वापस ले लिया है.
Shreyas Iyer के बाहर होने का क्या हो सकता है कारण?
हालांकि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना नाम क्यों वापस लिया, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस बात पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने आईपीएल में खुद को फिट और तरोताजा रखने के लिए ये फैसला लिया होगा. आपको बता दें कि वह पिछले साल भी चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में वह आने वाले सीजन के लिए खुद को तरोताजा और फिट रखना चाह रहे होंगे.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6… इस गुमनाम भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, वीडियो वायरल