Mohammed Shami: बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। इस बार स्क्वाड में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा थे। जबकि 4 खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वापसी के लिए फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इस सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ेंः 'जो रूट रेप कर दिया..', इस पाकिस्तानी दिग्गज ने Joe Root पर लगाया गंभीर आरोप, बयान सुन खड़े हो जाएंगे कान
चोट से उभरने में लग सकता है समय
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के घुटने में इंजरी हुई थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। सर्जरी के बाद शमी ने मैदान पर वापसी भी की लेकिन अचानक घरेलू मुकाबला खेलते समय उनकी ये समस्या फिर से उभर आई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका टीम से बाहर होने का कारण इसी चोट को माना जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Jasprit Bumrah को मिली जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल एनसीए में हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शमी की वापसी में थोड़ा समय लग सकता है। उनके टीम में न होने से जसप्रीत बुमराह की जिम्मेदारी फिर बढ़ गई है। टीम मैनेजमेंट को भी बुमराह से काफी उम्मीदें है। इसलिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
इस टूर्नामेंट से करनी होगी Mohammad Shami को वापसी
शमी 2023 के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का ऑस्ट्रेलिआई दौरे से पहले फिट होना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। भले ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाने में सफल ना रहे हो लेकिन रणजी ट्रॉफी में खुद को फिट साबित कर वह वापसी का दावा ठोक सकते हैं।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।