केएल राहुल ने BCCI का आदेश को मानने से किया इनकार! IPL 2024 के बाद भुगतनी पड़ सकती है बड़ी सजा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul ने BCCI का आदेश को मानने से किया इनकार! IPL 2024 के बाद भुगतनी पड़ सकती है बड़ी सजा

केएल राहुल (KL Rahul )हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बने थे, लेकिन चोट के कारण पहला मुकाबले खेलने के बाद वे भारतीय टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद वे एक महीने तक क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे. हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहले मैच में हिस्सा लिया.

लेकिन बीसीसीआई के दिए हुए आदेश को उन्होंने नहीं माना और बोर्ड के मना करने के बाद भी उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी, जिसका खामियाज़ा उन्हें आईपीएल 2024 के बाद भुगतना पड़ सकता है.

KL Rahul ने कर दी बड़ी गलती

  • दरअसल 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला.
  • इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul)बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ अंतिम एकादश में शामिल हुए, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने से मना किया था.
  • मेडिकल टीम के मना करने के बाद भी राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल हुए, जो अब उन्हें महंगा पड़ सकता है. बोर्ड उनके उपर कार्यवाही भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें: ‘हमारी किस्मत…’, शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया अजीब बहाना, इशांत शर्मा की वापसी पर भी दिया अपडेट

  • आईपीएल 2024 में अगर केएल राहुल अपनी विकेटकीपिंग के चलते इंजरी का शिकार हो जाते हैं तो आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग सकता है.
  • विश्व कप 2024 के लिहाज़ से राहुल काफी अहम है. अजीत अगरकर उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में भी शामिल कर सकते हैं. केएल राहुल की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है.
  • बता दें कि टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

WTC फाइनल में छोड़ चुके हैं साथ

  • आईपीएल 2023 में केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें महीनों क्रिकेट के एक्शन से दूर होना पड़ा था.
  • उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भाग लिया था. इस मैच में केएल राहुल की कमी साफ तौर पर खली थी.
  • क्योंकि इंग्लैंड की सरज़मी पर राहुल के रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बादल बरसेंगे या रन? पिच पर मुंबई-गुजरात में से किसकी होगी जीत, जानिए मुकाबले की सभी जानकारी

team india kl rahul RR vs LSG T20 World Cup 2024 IPL 2024