न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, T20 World Cup 2024 में सिर्फ सीनियर कोटे से खेलेगा ये खिलाड़ी 
न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, T20 World Cup 2024 में सिर्फ सीनियर कोटे से खेलेगा ये खिलाड़ी 

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के लिए 19 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया था. जिसमें 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं. विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियो को आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया, जबकि कुछ खिलाड़ी अनुभवी होने के कारण आमेरिका रवाना हुए हैं.

इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसनें अपने हालिया प्रदर्शन से बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी खराब प्रदर्शन किया, इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया.

T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी को मिला मौका

  • हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की, जिन्हें भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में मौका मिला है.
  • जडेजा का हालिया प्रदर्शन औसतन रहा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में हाल ही में हिस्सा लिया. लेकिन खासा कमाल नहीं कर सके. इसके अलावा भारतीय टीम की ओर से भी खेलते हुए जडेजा का प्रदर्शन खराब रहा. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया.

ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • सीएसके की ओर से आईपीएल में भाग लेने वाले जडेजा बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाज़ी विभाग में भी फ्लॉप हुए. उनके बल्ले से केवल एक ही बड़ी पारी नहीं निकली, जबकि कई बार उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था.
  • इसके अलावा गेंदबाजी में भी जडेजा अपना जौहर नहीं दिखा पाए. आईपीएल 2024 में जडेजा ने 14 मैच में 267 रनो को अपने नाम किया, जिसमे केवल 1 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं गेंदबाज़ी में भी जडेजा खासा कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 14 मैच में केवल 8 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.85 का रहा.

भारतीय टीम के लिए भी खराब प्रदर्शन

  • भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में भी जडेजा का प्रदर्शन खराब रहा. हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो जडेजा ने आखिरी पांच पारियों में 16,27,35,19 और 4 रन बनाए हैं.
  • वहीं गेंदबाजी विभाग में जडेजा ने आखिरी 8 टी-20 मैच में 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके बाद भी उन्हें टी-20 विश्व कप में शामिल किया गया.
  • बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले गए अभ्यास मैच में जडेजा खासा प्रभावित नहीं कर सके. जडेजा ने अपने बल्ले से 4 रन और गेंदबाज़ी में एक भी विकेट हासिल नहीं किया था.

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात