इंग्लैंड दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करके भी WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान, फाइनल में जगह बनाने के लिए ये 2 टीमें तैयार

Published - 04 Aug 2025, 04:38 PM | Updated - 04 Aug 2025, 05:05 PM

WTC Points Table

WTC Points Table 2025–27: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 चक्र के तहत विश्वभर में टेस्ट श्रृंखलाएं शुरू हो चुकी हैं और सभी टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा में जुटी हैं। इसी कड़ी में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरा किया, जहां उसे 3-1 से श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा। श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला गया, जहां ओली पॉप की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को छह रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस मुकाबले में हैरी ब्रुक और जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उनका यह जुझारू प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रहा। मैच की समाप्ति के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025–27) की ताज़ा रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। तो आइए जानते हैं कि ओवल टेस्ट गंवा देने के बाद भारतीय टीम किस पायदान पर मौजूद है?

WTC Points Table: ओवल टेस्ट में भारत के हाथ लगी जीत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 का चक्र अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ चुका है। हर टीम की निगाहें फाइनल में पहुंचने पर टिकी हुई हैं। इस बीच 31 जुलाई से ओवल में इंग्लैंड और भारत का पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले में आमना-सामना हुआ, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते नजर आए।

लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार परफ़ोर्मेंस कर छह विकेटों से जीत अपने नाम कर ली, जिसने अब WTC की अंक तालिका में भी एक हलचल मचा दी है। यह मैच जीतकर टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि, अभी भी वह टॉप-2 की दौड़ से बाहर है।

भारत ने अब तक 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे केवल दो में जीत मिली है। जबकि दो में हार का मुंह देखा और एक ड्रॉ रहा है। इससे भारत के कुल अंक 28 हो गए हैं और जीत प्रतिशत 46.67 है।

WTC Points Table में टॉप पर है ये टीम

इंग्लैंड की बात की जाए तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के उसने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस दौरान वह दो मैच जीतने में सफल रहे, जबकि दो में हार का स्वाद चखा। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। फिलहाल इंग्लैंड के खाते में 26 पॉइंट्स और 43.33 अंक प्रतिशत दर्ज है।

इसके चलते उसे तीसरे से चौथे पायदान पर आना पड़ा है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की तालिका (WTC Points Table 2025–27) में शीर्ष पर बना हुआ है। उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। उनका अंक 36 और जीत का प्रतिशत 100% है, जो उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल का प्रबल दावेदार बनाता है।

WTC Points Table: फाइनल का टिकट हासिल कर सकती हैं ये 2 टीमें

श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के केवल दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक ड्रॉ रहा है। इससे उन्हें 16 अंक मिले हैं और उनका प्रतिशत 66.67% है, जिसके मदद से वह दूसरे पायदान पर कबजा कर सकी। इसके अलावा बांग्लादेश ने भी दो मुकाबले खेले हैं लेकिन एक ड्रॉ और एक हार के चलते उनके खाते में केवल 4 अंक आए हैं और उनका प्रतिशत मात्र 16.67% है।

वेस्टइंडीज की स्थिति सबसे खराब रही है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है। नतीजतन, उनके पास एक भी अंक नहीं है और उनका प्रतिशत शून्य है। इससे साफ है कि वेस्टइंडीज के लिए WTC फाइनल की दौड़ लगभग समाप्त हो चुकी है। यहां क्लिक करके देखिए इंग्लैंड बनाम भारत पांचवें टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड (England vs India 5th Test Match Scorecard)

  • इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह सीरीज़ 1-3 से हार गया और WTC अंक तालिका (WTC Points Table 2025–27) में भारी नुकसान झेला।
  • अब तक खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के 5 टेस्ट में भारत को 2 जीत मिली है, जबकि 2 हार और 1 ड्रॉ रहा है। 28 अंक और 46.67 पीसीटी की बदौलत शुभमन गिल एंड कंपनी तीसरे स्थान पर कबजा कर सकी।
  • इंग्लैंड 5 टेस्ट में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ लगभग 26 अंक और 43.33 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर चली गई है।
  • 3 में से 3 टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया 36 अंकों और 100% जीत प्रतिशत के साथ WTC 2025–27 तालिका (WTC Points Table 2025–27 2025–27) में पहले पायदान पर बना हुआ है।
  • तीनों टेस्ट हारने के बाद वेस्टइंडीज का अंक शून्य है और उनका जीत प्रतिशत 0%, जिससे फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है।

ओवल टेस्ट के बाद ऐसी नजर आ रही है WTC Points Table 2025–27

रैंकटीममैच (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)ड्रॉ (D)अंक (PT)प्रतिशत (PCT)
1ऑस्ट्रेलिया3300036100.00%
2श्रीलंका210011666.67%
3भारत522012846.67%
4इंग्लैंड522012643.33%
5बांग्लादेश20101416.67%
6वेस्टइंडीज3030000.00%

ENG vs IND 5th Test: शुभमन की चाल से भारत ने ओवल में जीता रोमांचक मुकाबला, 2-2 से सीरीज ड्रॉ कर गांगुली की तरह अपनी कप्तानी में 23 साल बाद रचा इतिहास

Tagged:

team india WTC Points Table Ind vs Eng England vs India WTC Points Table 2025-27
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर