6,6,4,4,4... केएल राहुल की टीम इंडिया में जगह खाने आया उनका ही चेला, अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ मचाया तहलका

Published - 01 Aug 2023, 02:27 PM

Deodhar Trophy: केएल राहुल की टीम इंडिया में जगह खाने आया उनका ही चेला, अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खि...

Deodhar Trophy: देवधर ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट की गहराई का पता चलता है. 1 जुलाई को सेंट्रल जोन और साउथ जोन के खिलाफ हुए मैच में सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए एक 24 साल के बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. आईए उस युवा बल्लेबाज की पारी पर डालते हैं एक नजर ...

जड़ा बेहतरीन अर्धशतक

Yash Dubey
Yash Dubey

सेंट्रल जोन की तरफ से 24 साल के बल्लेबाज यश दुबे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. तीसरा नंबर बल्लेबाजी क्रम का अहम नंबर पर होता है और उसपर पारी को संवारने की जिम्मेदारी होती है. इस बल्लेबाज ने बिल्कुल वैसे ही खेल का प्रदर्शन किया और 99 गेंदों में 77 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस पारी के दम पर सेंट्रल जोन ने 9 विकेट पर 261 रन बनाए. सेंट्रल जोन के लिए शिवम मावी ने 38, शिवम चौधरी ने 34 और उपेंद्र यादव और रिंकू सिंह ने 26-26 रन बनाए.

अर्जुन तेंदुलकर का बने शिकार

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

77 के स्कोर तक पहुँच चुके यश दुबे की बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि वे अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन अर्जुन तेंदुलकर की एक गेंद को प्वाइंट की दिशा में चौका लगाने की कोशिश में वे कैच दे बैठे. साई सुदर्शन ने एक शानदार कैच लेकर उनकी बेहतरीन पारी का अंत किया. अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट लिए.

यश दुबे का करियर

Yash Dubey
Yash Dubey

यश दुबे घरेलू क्रिकेट मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हैं. अबतक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक और 10 अर्धशतक की सहायता से वे 2071 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 289 है. इसके अलावा 24 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए वे 1121 रन बना चुके हैं. टॉप स्कोर 195 रन है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सचिन के लाल के आगे थर-थर कांपे बल्लेबाज, गेंद से अर्जुन तेंदुलकर ने मचाई तबाही, झटके इतने विकेट

Tagged:

Deodhar Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.