वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के साथ सीरीज से पहले लिया संन्यास, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Published - 18 Jul 2022, 11:26 AM

Former West Indies captain Denesh Ramdin retires from international cricket

Denesh Ramdin: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अपने देश को 14 साल तक रिप्रज़ेंट करने वाले इस खिलाड़ी अपने लंबे करियर को अलविदा कह दिया है. साल 2005 में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद रामदीन (Denesh Ramdin) ने क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप भी छोड़ी. हालांकि 37 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से Denesh Ramdin ने लिया संन्यास

 Ramdin retires from international cricket

देनेश रामदीन के नाम वनडे में वेस्टइंडीज के लिए एक विकेटकीपर की ओर से सर्वाधिक स्कोर (169) का रिकॉर्ड दर्ज है. उनके पास अपने देश के विकेटकीपर के लिए टेस्ट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर (166) रन भी है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा,

"यह बेहद खुशी की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. बीते 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा है. मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया."

संन्यास लेने के बाद भी दुनियाभर की फ्रेंचाजियों के लिए खेलेंगे रामदीन

Denesh Ramdin Latest statement

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए रामदीन (Denesh Ramdin) ने कहा,

"मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने, कई संस्कृतियों से दोस्त बनाने और अभी भी इस बात की सराहना करने का मौका दिया कि मैं कहां से आया हूं. भले ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं लेकिन, मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं."

दरअसल रामदीन (Denesh Ramdin) ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बारे में ऑफिशियल जानाकारी देते हुए इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वह अभी भी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की ओर से खेलना जारी रखेंगे. वह आखिरी बार 2020 कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.

संन्यास लेने के बाद परिवार और पत्नी को रामदीन ने खासतौर पर कहा शुक्रिया

denesh ramdin wife

रामदीन (Denesh Ramdin) ने अपने आगामी प्लान के बारे में बात करते हुए कहा,

"मैं अब भी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा. मैं इन मौकों पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे 14 साल के करियर पर प्रभाव डाला. खासकर मेरे परिवार, मेरी खूबसूरत पत्नी जेनेल और हमारे बच्चों को उन सभी बलिदानों के लिए जो आपने मेरे लिए लंबे समय तक दूर रहने के लिए किए थे."

बात करें रामदीन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 2898 रन बनाए हैं. वहीं 139 वनडे मैचों में उन्होंने अपनी टीम को रिप्रजेंट किया है. 139 मैचों में रामदीन ने 2200 रन बनाए है. जबकि 71 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 636 रन बनाए हैं. विंडीज के लिए देनेश कप्तानी भी कर चुके हैं.

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.