सरफराज के शतक पर भारी पड़ा वैभव का सैकड़ा, 41 साल बाद दिल्ली ने मुंबई को रणजी ट्रॉफी में पहली बार रौंदा
Published - 20 Jan 2023, 07:55 AM

Table of Contents
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 17 जनवरी से दिल्ली और मुंबई के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में एलीट ग्रुप बी का मुकाबला खेला जा रहा था. जोकि अब समाप्त हो गया है. दिल्ली ने आख़िरकार 41 साल के बाद मुंबई को रणजी ट्रॉफी में मात दी है. मेज़बान टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. वहीं इस मैच में वैभव रावल को उनके ज़बरदस्त शतक के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली और मुंबई के बीच हुए इस ऐतिहासिक मुकाबले में क्या-क्या घटा
Ranji Trophy: पहली पारी में मुंबई ने बनाए 295 रन
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी रहा. मुंबई पहली पारी में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें अनुभवी बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान ने 125 रनों की ज़बरदस्त शतकीय पारी खेली थी. वहीं प्रांशु विजयरन 4 विकेट लेकर पहली पारी में दिल्ली की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.
इसके अलावा दिल्ली पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें वैभव रावल ने शतक जड़ 114 रनों की अहम पारी खेली. कप्तान हिम्मत सिंह ने भी 85 रनों की अच्छी पारी खेली. मुंबई की तरफ से इस पारी में सबसे सफल गेंदबाज़ तुषार देशपांडे रहे. जिन्होंने 4 विकेट झटके. शम्स मुलानी को भी 3 सफलताएं मिली.
Ranji Trophy: दूसरी पारी में फ्लॉप रही मुंबई की बल्लेबाज़ी
जब दूसरी पारी में मुंबई बल्लेबाज़ी करने उतरी तो दिल्ली उस समय उनसे 74 रनों से आगे थी. यानी की मुंबई को इस पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करना था. ग़ौरतलब है कि वो पूरी तरह से फ्लॉप हो गए. मुंबई की बल्लेबाज़ी महज़ 170 रनों पर सिमट गई. हालांकि दूसरी पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे और तनुष कोटियान ने अर्धशतक भी जड़ा. लेकिन वह काफी नहीं था. इस पारी में दिल्ली के लिए 5 विकेट लेकर दिविज मेहरा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. ऐसे में दिल्ली के सामने 96 रनों का आसान सा लक्ष्य था.
दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ 42 साल बाद 8 विकेट से पहली बार दर्ज की शानदार जीत
दरअसल 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की ओर से वैभव शर्मा रितिक शौकीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. 42 साल से मुंबई के खिलाफ इसल जीत के सूखे को खत्म करते हुए दिल्ली ने एक नया इतिहास रचा. बात करें हिम्मत सिंह की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन की तो पहली इनिंग में वैभव रावल ने 114 रन की जबरदस्त पारी खेली थी.
वहीं कप्तान हिम्मत सिंह ने भी 85 रन बनाए थे. जबकि रितिक शौकीन ने भी 45 रनों का खास योगदान दिया था. जिसकी बदौलत पहली पारी में दिल्ली 10 विकेट पर 369 रन बना सकी थी. वहीं दूसरी पारी में मुंबई से मिले 96 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए इस टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने किया ऐलान, जल्द बेटी सारा की शादी शुभमन गिल से करेंगे? ट्वीट हुआ वायरल
Tagged:
ajinkya rahane अंजिक्य रहाणे Himmat Singh Ranji Trophy 2022-23 Ranji Trophy 2022