कौन है यह सितारा जिसकी चमक से चौधियां गयी सबकी आंखें, जानें IPL की नई 'सनसनी' के बारे में
Published - 13 May 2018, 10:49 AM

फ़िरोज़शाह कोटला में शनिवार को दिल्ली मैच भले ही हार गयी लेकिन दिल्ली की तरफ से खेले हुए एक युवा बल्लेबाज ने सबका दिल जीत लिया. पहली बार टी-20 खेलने उतरे 17 साल के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने धूम मचा दी. क्या गज़ब की बल्लेबाजी कर रहा था यह लड़का. लड़का इसलिए क्योंकि अभी इस खिलाड़ी की उम्र महज 17 साल-250 दिन है. इस बल्लेबाज के सामने दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज टिम साउदी जैसा गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था.
अभिषेक बड़े ही आसानी से मनचाहा शॉट खेल रहे थे. उन्हें इस बात से तनिक भी फर्क पड़ता नहीं दिख रहा था कि सामने कौन है. अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों की पारी ने नाबाद 46 रनों की पारी खेल सबका दिल जीत लिया. रातों रात सुखियां बटोर ली. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 160 के पास भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक ने अपनी शानदार पारी के बदौलत स्कोर 181 तक पहुँचाया.
अभिषेक का IPL रिकॉर्ड
19 साल से कम उम्र के खिलाड़ी, जो आईपीएल में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए-
1. अभिषेक शर्मा, नाबाद 46 रन (19गेंद, दिल्ली डेयरडेविल्स) 2018, 17साल-250 दिन
2. संजू सैमसन, नाबाद 27 रन (23गेंद, राजस्थान रॉयल्स) 2013, 18 साल-154 दिन
3. पृथ्वी शॉ, 22 रन (10 गेंद, दिल्ली डेयरडेविल्स) 2018, 18 साल-165 दिन
4. ऋषभ पंत, 20 रन (17 गेंद, दिल्ली डेयरडेविल्स) 2016, 18 साल-206 दिन
अभिषेक शर्मा के बारे में 6 FACTS
1. अभिषेक शर्मा पहली बार सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने पंजाब की ओर से अंडर-19 में डेब्यू करते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शतक जमाया.
2. इससे पहले वह अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 में सबसे ज्यादा रन बनाकर छा गए थे. अभिषेक 109.09 की औसत से 1200 रन बनाकर टॉप पर रहे.
3. इस साल जनवरी में लगी आईपीएल बोली में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभिषेक शर्मा को 55 लाख रुपये में खरीदा. वह अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के पृथ्वी शॉ और मंजोत कालरा के अलावा उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली ने मौका दिया.
4. अमृतसर में जन्मे (4 सितंबर 2000) अभिषेक निचले क्रम में जोरदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वह सटीक लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकने में माहिर है.
5. अभिषेक अपनी कप्तानी में 2016 में भारत को अंडर-19 एशिया कप जिता चुके हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप के कुछ ही महीने पहले अभिषेक की जगह पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.
6. अंडर-19 वर्ल्ड कप में किफायती रहते हुए 3.91 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 6 विकेट चटकाए. और जब उनके बल्ले से रनों की जरूरत पड़ी, तो क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 265 तक जा पहुंचा. उस मैच में भारत का निचला क्रम असफल रहा था.