IPL 11: क्रिस मोरिस या अमित मिश्रा नहीं, बल्कि इन दो युवा खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही हैं दिल्ली डेयरडेविल्स
Published - 02 Jan 2018, 09:53 AM

आईपीएल 2018 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल के 11 सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. चूंकि, इस वर्ष सभी खिलाड़ियों की नीलामी होनी है.आईपीएल के नये नियम के अनुसार, टीम 3 खिलाड़ियों को रिटेन और दो खिलाड़ियों की राईट मैच के तहत अपने पास रख सकती हैं. वहीं इस बार दो साल से बाहर चल रहीं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी लौट रही हैं. उन्हें अपने उन्ही खिलाड़ियों में से 5 खिलाडियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है, जो उनके साथ 2015 में थे.
ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करने में जुट गयी हैं, दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बनाया जा रहा है, वे दोनों घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन-
दिल्ली डेयरडेविल्स के अधिकारी जिन दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बना रहे हैं. वे हैं, ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ऋषभ पन्त भारतीय क्रिकेट टीम में भी नजर आ चुके हैं, जबकि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का पिछले दो टूर्नामेंट से लगातार हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से गजब का प्रदर्शन किया है.
इस वजह से इन खिलाड़ियों को कर रही है रिटेन-
फ्रेंचाइजी इस नियम से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने से फायदा है. कैप्ड खिलाड़ियों को लेने का मतलब है फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन करने की आधी रकम खर्च कर देगी.
दरअसल आईपीएल नियम के अनुसार, यदि आप दो कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं, तो आप 21 करोड़ रूपए खर्च कर देंगे, (पहले रिटेन खिलाड़ी को 12.5 करोड़ दूसरे रिटेन खिलाड़ी को 8.5 करोड़), जबकि तीन कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 15, 11 और 7 करोड़ देने पड़ेंगे.