DC vs GT: डेविड वॉर्नर का कटेगा पत्ता, तो 6 हजार रन बनाने वाले को मिलेगी जगह, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI
DC vs GT: डेविड वॉर्नर का कटेगा पत्ता, तो 6 हजार रन बनाने वाले को मिलेगी जगह, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

DC vs GT: दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपना 8वां मुकाबला बुधवार 24 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. मुकाबला दिल्ली के घर यानी अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली हर हाल में जीत कर टूर्नामेंट के प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में दिल्ली इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

DC vs GT: सलामी जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव

  • पिछले कुछ मुकाबले से दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ही पारी की शुरुआत कर रहे हैं. शॉ की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में दिल्ली को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई है.
  • शॉ ने दिल्ली की ओर से अब तक खेले गए 6 मैच में 29 की औसत के साथ 174 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. हालांकि वॉर्नर को जीटी के खिलाफ होने वाले मैच में अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है.
  • उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. अब तक खेले गए 7 मैच में उन्होंने 23.86 की खराब औसत के साथ 167 रन बनाए हैं. इस लिहाज से उनकी जगह शाई होप से ओपन कराया जा सकता है.

DC vs GT: मध्यक्रम में ये नाम शामिल

  • तीसरे नंबर पर दिल्ली की ओर से ज़ैक फ्रेज़र बल्लेबाज़ी करेंगे, जो इन दिनों शानादार फॉर्म में चल रहे हैं. फ्रेज़र ने अब तक खेले गए मुकाबले में धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी टीम के होश उड़ाए हैं.
  • उन्होंने पिछले मुकाबले में भी एसआरएच के खिलाफ 18 गेंद में 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने इससे पहले जीटी के खिलाफ 20 और एलसजी के खिलाफ 55 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
  • उनके अलावा मध्यक्रम में अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान पंत के अलावा ललित यादव अहम भूमिका में होंगे. उनके अलावा अक्षर पटेल भी फीनिशर की भूमिका में होंगे. पोरेल ने पिछले मुकाबले में भी 44 रनों का योगदान दिया था.

DC vs GT: गेंदबाज़ी विभाग में मुकेश और कुलदीप

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा कुलदीप यादव के कंधो पर होने वाला है, जिन्होंने एसआरएच के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था.
  • उनके अलावा ललित यादव और अक्षर पटेल भी अहम ज़िम्मेदारी होगी. दिल्ली का तेज़ गेंदबाज़ी विभाग मज़बूत है. दिल्ली के पास मुकेश कुमार, एनरिख नोर्टजे और खलील अहमद जैसे अनुभवी गेंदबाज़ मौजूद है.

DC vs GT: जीटी के खिलाफ डीसी की संभावित प्लेइंग इलेवन

शाई होप, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार (पृथ्वी शॉ इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा