MI vs DC: टॉस जीतकर पंत ने चुनी गेंदबाजी, हार्दिक ने इन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
delhi capitals won the toss and elected to bowl against mumbai in mi vs dc ipl-2024-match-20

MI vs DC: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. पहला मैच वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. जिसके शुरू होने में चंद मिनटों का समय बचा है. क्योंकि दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर टॉस (Toss) के लिए आ गए हैं. सिक्का हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की मौजूदगी में उछाला गया जो कि दिल्ली के पक्ष में गिरा. ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

MI vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

  • IPL 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ी कप्तान के रूप में आमने-सामने हैं. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
  • बता दें कि उछाला गया जो कि दिल्ली के पक्ष में गिरा.  पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी/गेंदाबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह अपने इस निर्णय का कितना फायदा उठा पाते हैं.
  • चोट के कारण मिचेल मार्श के इस मैच से बाहर होने की उम्मीद है.झाई रिचर्डसन और कुमार कुशाग्र को कैप दी गई है. दोनों का डेब्यू हो सकता है.

मुंबई को होगी पहली जीत की तलाश

  • मुंबई इंडियंस की शुरूआत नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बेहद साधारण रही है. MI ने अभी तक कुल 3 मैच खेले. जिसमें उन्हें तीनों मैचों में ही बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा.
  • लगातार हार के बाद खिलाड़ियों का मनोबल काफी डाउन है. ऐसे में हार्दिक पांड्या हर हाल में दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज प्लेयर्स का हौसला बढ़ना चाहेंगे.

MI vs DC: क्या कहते हैं आकंडे?

  • मुंबई की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि सामने दिल्ली कैपिटल्स है जो पूरे आईपीएल काल में एक भी खिताब नहीं जीत सकी और एक बार ही फाइनल में पहुंची है.
  • उसमे में साल 2020 में मुंबई दिल्ली को हराकर उनका सपना तोड़ दिया था. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच के बीच IPL में कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है.जिसमें से 18 मुंबई और दिल्ली को 15 मैचों में ही जीत मिली.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद

यह भी पढ़े: VIDEO: RCB की हार के बाद ग्लेन मैक्सवेल को लेकर आपस में भिड़े सहवाग और मोहम्मद शमी, LIVE टीवी पर हुई तू-तू मैं-मैं

hardik pandya Rishbha Pant mi vs dc IPL 2024