IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. जिसके के लिए कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले फ्रेंचाइजियों ने कैंप लगाकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गैरमौजूदगी में इस प्लेयर को कप्तानी सौपी जा सकती है.
IPL 2024 से DC बदल सकती है अपना कप्तान?
दुबई में हुए मिनी ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) काफी मजबूत नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी में हैरी ब्रूक,झाय रिचर्डसन और शाई होप जैसे बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला. जो IPL 2024 में कुछ बड़ा कर सकते हैं. लेकिन, दिल्ली की टीम कप्तान को लेकर असमंजस की स्थिति में बनी हुई है. आखिरकार आगामी सीजन के लिए उनका कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित है.
बता कि नियमित कप्तान ऋषभ पंत के खेलने को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. ऐसे में फ्रेंचाइजी कप्तान की बदली करते हुए अक्षर पटेल को फुल टाइम कप्तान बना सकती है. क्योंकि वह इस समय वाइस कैप्टेन का किरदार अदा कर रहे हैं.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी दिल्ली का हुआ बुरा हाल !
ऋषभ पंत गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल 14 मुकाबले खेले. जिसमें उन्हें 5 मैचों में ही जीत मिली. जबकि 9 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली अंक अंक तालिका में निचे दूसरे याी नवें स्थान पर रही. फ्रेंचाइजी पिछले साल के प्रदर्शन को भूलकर IPL 2024 में नए कप्तान के साथ आगे बढ़ना चाहेंगी.