दिल्ली कैपिटल्स का स्टार प्लेयर इंजर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों से बाहर

Published - 03 Aug 2025, 04:33 PM | Updated - 03 Aug 2025, 04:37 PM

Delhi Capital Star Player Injured Out Of T20 Matches Against Pakistan 1

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सफर शानदार रहा था। अक्षर पटेल की कप्तानी में बैक टू बैक जीत दर्ज की। सिर्फ जीत ही नहीं, अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स ने कई मैचों में आखिरी पल में जीत दर्ज करके सभी को हैरान भी किया था। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स प्ले-ऑफ में अपना स्थान नहीं बना सकी थी।

अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार प्लेयर की इंजर्ड होने की खबर सामने आई है। जहां पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले से खिलाड़ी का नाम बाहर हो गया है। ये स्टार खिलाड़ी अपनी मैच विनिंग क्षमता के लिए जाना जाता है। लेकिन अब पाकिस्तान के साथ आगामा सीरीज में वो बाहर हो गया है। कौन है ये खिलाड़ी, जोकि ऑफिशियल पाकिस्तान के साथ होने वाले टी-20 मुकाबलों से बाहर हो गया है। जानिए....

ये भी पढ़ें- Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस Overrated All-Rounder को सौंपी गई जिम्मेदारी

Delhi Capitals का स्टार प्लेयर हुआ चोटिल

Delhi Capitals Star Player Injured Out Of T20 Matches Against Pakistan

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा रहे रोवमैन पॉवेल इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, वेस्टइंडीज टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में टी-20 मैच खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल इंजर्ड को चोट का शिकार होना पड़ा है। अब वह आगामी पाकिस्तान टी-20 दौरे से बाहर हो गए हैं।

कैच लेने के दौरान हुए चोटिल

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल इंजरी की वजह से अब पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जुलाई को सेंट किट्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी। अब इस घटना की वजह से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था। अब वो पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के आखिरी मैच से पहले ही ऑफिशियली टीम से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान के साथ खेली जानी है वनडे सीरीज

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां पर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे रोवमैन पॉवेल ऑफिशियली टीम से बाहर हो गए हैं। रोवमैन पॉवेल ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ ही साल 2022 में आईपीएल में शुरुआत की थी। वो दो सीजन दिल्ली टीम का ही हिस्सा रहे थे। लेकिन इस साल वो केकेआर का हिस्सा थे। खिलाड़ी ने आईपीएल में 29 मैचों में 365 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज टीम को पाकिस्तान के साथ टी-20 सीरीज खेलने के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। दोनों टीमें 8 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। हालांकि, इस सीरीज में भी रोवमैन पॉवेल के शामिल होने की उम्मीद न के बराबर है। उन्होंने अपने देश के लिए 99 टी-20 मैचों में 1925 रन बनाए हैं। वहीं, खिलाड़ी ने 51 टी-20 मैचो में 979 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, Delhi Capitals के स्टार प्लेयर को सौंपी गई वनडे की कमान

ये भी पढ़ें- SRH के बाद Delhi Capitals की टीम ने भी बदला अपना कप्तान, अक्षर पटेल को छोड़ PSL में खेलने वाले इस बैटर को सौंपी गई कमान

Tagged:

Pakistan Cricket Team Delhi Capitals Rovman Powell cricket news Pakistan vs West Indies WI vs PAK
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर