IPL 2024 नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया झटका, अचानक किया रिलीज, लिस्ट में विकेटकीपर भी शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
delhi capitals released manish pandey and sarfaraz khan ahead of ipl 2024 auction

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 के आगामी सीजन की नीलामी 19 दिसंबर 2024 को होगी। इससे पहले प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 26 नवंबर तक रिटेन और रिलीज क्रिकेटरों की लिस्ट देने के लिए कहा गया है। सभी फ्रेंचाइजियां आने वाले सीजन के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। कई टीमें पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वे अगले सीजन के लिए किसे रीटेन कर रही हैं और किस खिलाड़ी को रिलीज कर रही हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जो फैंस के लिए हैरान करने वाला निर्णय हो सकता है।

Delhi Capitals ने इन दो खिलाड़ियों को किया रिलीज!

publive-image

रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली की टीम ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)नए सीजन में किसी भी समस्या से बचने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए दिल्ली ने इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रिलीज कर दिया। सरफराज ही नहीं, मनीष पांडे (Manish Pandey) भी उसी वक्त रिलीज हुए है। ये दोनों क्रिकेटर पिछले सीजन बिल्कुल भी फॉर्म में नजर नहीं आय थे। कई लोगों ने इन दोनों क्रिकेटरों की भूमिका पर सवाल उठाए। इस पर अब टीम के मालिकों ने कड़ा फैसला लिया।

पृथ्वी शॉ के भविष्य पर भी मंडराया संकट

Rishabh Pant-Sarfaraz Khan Rishabh Pant-Sarfaraz Khan

टीम के सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर मीडिया को ये जानकारी दी। 2024 आईपीएल नीलामी से पहले एक कठिन निर्णय लेना पड़ा। साथ ही सूत्रों ने जानकारी दी है कि पृथ्वी शॉ का भविष्य भी अनिश्चित है और उन्हें टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया जा सकता है। 2023 आईपीएल में सरफराज(Sarfaraz Khan) ने चार मैचों में सिर्फ 53 रन बनाए।

वहीं, मनीष (Manish Pandey) ने 10 मैचों में 160 रन बनाए। ये दोनों बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे। इतना ही नहीं, पूरी टीम को लगभग बैकफुट पर रहना पड़ता है। ऐसे में यह कहने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस नीलामी में टीम के गठन पर खास ध्यान देगी।

सीएसके के साथ जुड़ सकते हैं मनीष पांडे

इसके अलावा ये भी जानकरी सामने आई है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के बाद मनीष (Manish Pandey) पिछले साल की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं। हालांकि, सीएसके टीम प्रबंधन ने अभी तक इस बारे में कोई अंतिम घोषणा नहीं की है। कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने आईपीएल में अब तक 3808 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। 2008 से आईपीएल में खेल रहे मनीष पांडे समय-समय पर चमके लेकिन स्टार खिलाड़ी नहीं बन सके। पांडे ने आईपीएल में 170 मैच खेले और 3808 रन बनाए।

पिछले सीजन 9वें स्थान पर रही थी टीम

गौरतलब हो कि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टूर्नामेंट में अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। हालांकि, एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह डेविड वार्नर ने कप्तान के रूप में कार्य किया। लेकिन वह पूरी तरह असफल रहे। हालांकि, दिल्ली के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि पंत आगामी आईपीएल में उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें: रोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान! अजीत अगरकर ने बना लिया मन

manish pandey Delhi Capitals Sarfaraz Khan IPL 2024