VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर करवाया रिक्रिएशन रूम का दौरा, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

Published - 20 Mar 2022, 12:09 PM

Delhi Capitals recreational room-ipl 2022

Delhi Capitals: आईपीएल 2022 यानी इंडिया का त्यौहार अब आने ही वाला है. सभी टीमों ने विश्व की नंबर वन T20 लीग के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है. टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं. वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो, फ्रेंचाइजी ने इस बार अपना बेस मुंबई को बनाया है क्योंकि इस बार आईपीएल के सारे मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंस्टाग्राम पर मुंबई के होटल में प्लेयर्स के लिए बनाए रिक्रिएशन रूम का टूर करवाया है, जो सोशल मीडिया पर अब ट्रेंडिंग में है.

यह है Delhi Capitals का रीक्रिएशन रूम

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ज़बरदस्त तैयारी करते हुए दिखाई दे रही हैं. कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर जैसे भारतीय टीम के सितारे भी अब स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें डीसी अपने रिक्रिएशन रूम का टूर करवा रही है. वीडियो में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल समेत स्क्वाड के कई और खिलाड़ी भी नज़र आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के रिक्रिएशन रूम में सारी इनडोर गेम लगभग मौजूद हैं. टेबल टेनिस, पूल, कैरम, प्लेस्टेशन जैसी सारी गेम डीसी के रिक्रिएशन रूम में है, जहां खिलाड़ी बैठकर आराम से चिल कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर की गई इस वीडियो की केप्शन में लिखा कि "हमारा घर से दूर घर. दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम रूम में आपका पसंदीदा पार्ट कौन सा है."

रोवमैन पोवेल ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

Rovman Powell on Rishabh Pant

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वेस्टइंडीज़ के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रोवमैन पोवेल को 2.8 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. दिल्ली के लिए यह खिलाड़ी काफी कारगर साबित हो सकता है. अपनी हार्ड हिटिंग के लिए पोवेल बखूबी जाने जाते हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में हुई T20I सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भी यह करके दिखाया था. ऐसे में रोवमैन पोवेल ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने पर कप्तान ऋषभ पंत को लेकर कहा कि,

"दिल्‍ली कैपिटल्‍स खेमे में आकर काफी अच्‍छा महसूस हो रहा है। मैंने इस फ्रेंचाइजी के बारे में काफी अच्‍छी चीजें सुनी हैं। खिलाड़‍ियों ने हाथ खोलकर मेरा स्‍वागत किया। कोलकाता में टी20 सीरीज के दौरान मेरी ऋषभ पंत से बातचीत हुई थी। उसने मुझे कहा था कि वो मुझे दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम में पाने को लेकर उत्‍साहित है."

27 मार्च से DC करेगी अभियान की शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स इस बार आईपीएल में ग्रुप ए में है. जिसमें मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद हैं. दिल्ली अपने ग्रुप में इन सभी टीमों में से 2-2 मुकाबले खेलेगी और दूसरे ग्रुप में से पंजाब किंग्स से भी 2 मुकाबले खेलेगी.