New Update
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और गुजरात टाइटंस को 4 रनों से हार का स्वाद चखाया था. कैपिटल्स अपना आगामी मैच शनिवार 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. अब तक दिल्ली ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 मैच दिल्ली ने अपने नाम किया है. मुंबई के खिलाफ 10वां मुकाबला भी दिल्ली के लिए काफी अहम है. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
DC vs MI: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!
- खराब प्रदर्शन की वजह से डेविड वॉर्नर को पिछले मुकाबले में अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था. ऐसे में ज़ैक फ्रेज़र और पृथ्वी शॉ ने पिछले मुकाबले में सलामी जोड़ी की भूमिका निभाई थी.
- हालांकि मुंबई के खिलाफ भी होने वाले मुकाबले के लिए भी कप्तान पंत एक बार फिर से दोनों की जोड़ी पर भरोसा जता सकते हैं. फ्रेज़र शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
- उन्होंने पिछले मुकाबले में 14 गेंद में 23 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा शॉ भी इस सीज़न अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं.
DC vs MI: पंत और अक्षर संभालेंगे मोर्चा
- नंबर 3 पर कप्तान ऋषभ पंत खुद बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने अपनी जगह अक्षर पटेल को भेजा था. जल्द ही विकेट खोने के बाद शायद पंत ने ये फैसला लिया था.
- लेकिन ऐसी उम्मीद है कि वे नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. पंत ने पिछले मुकाबले में 43 गेंद में शानदार 88 रनों की पारी खेली थी. जबकि अक्षर पटेल ने भी सूझ बूझ के साथ 43 गेंद 66 रन बनाए थे.
- इसके अलावा शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा अभिषेक पोरेल को लोअर मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी मिल सकती है. स्टब्स ने आखिरी पांच पारियों में कमाल किया है. उन्होंने 26,10,15 71 औऱ 54 रन बनाए हैं.
DC vs MI: गेंदबाज़ी विभाग में हो सकता बड़ा बदलाव
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के कंधो पर रहने वाला है. अक्षर इस सीज़न किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं, जबकि कुलदीप टीम के लिए विकेट चटका रहे हैं.
- कुलदीप 6 मैच में 12 विकेट चटका चुके हैं. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में खलील अहमद का पत्ता साफ हो सकता है. वे पिछले तीन मैच से फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं. आखिरी तीन मैच में उन्होंने 0,0, और 1 विकेट लिया है.
- ऐसे में उनकी जगह पर ईशांत शर्मा को मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा रासिख डार सलाम डार, मुकेश कुमार, एनरिक नोर्टजे को भूमिका दी जा सकती है.
DC vs MI: एमआई के खिलाफ डीसी की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार (रासिख डार सलाम इंपैक्ट खिलाड़ी)