SRH vs DC: हार की हैट्रिक से बचने के लिए अक्षर पटेल खेलेंगे बड़ा दांव, हैदराबाद के खिलाफ इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग-XI में मौका
Published - 04 May 2025, 05:40 PM

Table of Contents
SRH vs DC: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले दो मुकाबले में करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अक्षर पटेल एंड कंपनी को उनके घर पर मात दी। ऐसे में अब डीसी अगला मुकाबला अपने नाम कर जीत की लय में लौटना चाहेगी। सोमवार को हैदराबाद में उसका सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। तो आइए जानते हैं कि SRH vs DC मैच के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
SRH vs DC मैच के लिए दिल्ली की सलामी जोड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पारी का आगाज करने के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल आएंगे। पिछले मैच में उनके बल्ले से दो गेंदों में चार रन निकले थे। उनका लक्ष्य SRH vs DC मुकाबले में बड़ी पारी खेलने का होगा। 40 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज फ़ाफ डु प्लेसिस उनके जोड़ीदार होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुई भिड़ंत में उनके बल्ले से 45 गेंदों में 62 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए।
ऐसा नजर आ सकता है मिडिल ऑर्डर
SRH vs DC मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स अपने मिडिल ऑर्डर में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करुण नायर को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। हैदराबाद की बैटिंग फ़्रेंडली पिच पर धुआंधार बल्लेबाजू कर करुण नायर फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
चौथे नंबर पर केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है, जिनके बल्ले से पिछले मैच में महज सात रन निकले थे। पांचवें नंबर पर खुद कप्तान अक्षर पटेल आ सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। छठे नंबर पर ट्रिस्टन स्टब्स को भेजा जाएगा। जबकि निचले क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी आशुतोष शर्मा और विपराज निगम संभालेंगे।
इस गेंदबाज की होगी एंट्री!
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि SRH vs DC मैच के लिए गेंदबाजी विभाग में बदलाव हो सकता है। मुकेश कुमार को ड्रॉप की जगह टी नटराजन की प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की संभावना है। इसके अलावा मिचेल स्टार्क तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। कुलदीप यादव और विप्रज निगम के रूप में 2 स्पिनर का विकल्प मौजूद होगा। दुष्मंथा चमीरा टीम के अतिरिक्त तेज गेंदबाज होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक पोरेल, फ़ाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुशमंता चमीरा, कुलदीप यादव। इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा
यह भी पढ़ें: IND vs BAN शेड्यूल का ऐलान होते ही लगा झटका, रद्द होगी ODI-T20 सीरीज, इस वजह से BCCI फैसला लेने को मजबूर!
Tagged:
SRH vs DC KLRahul AxarPatel ipl2025