272 रन खाने के बाद प्लेइंग-XI में उलटफेर करेंगे ऋषभ पंत! इन 11 खिलाड़ियों से करेंगे मुंबई की नाक में दम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MI vs DC: 272 रन खाने के बाद प्लेइंग-XI में उलटफेर करेंगे ऋषभ पंत! इन 11 खिलाड़ियों से करेंगे मुंबई की नाक में दम

MI vs DC: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 20 रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC)के बीच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए 4 मैच में 1 ही जीत हासिल कर सकी है. 3 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 3 मैच को बुरी तरीके से गंवाया है.

एमआई अपनी पहली जीत की तलाश में है, जबकि दिल्ली भी अपनी दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में छलांग लगाना चाहेगी. ऐसे में ऋषभ पंत मुंबई के खिलाफ अपने इन 11 धुआंधार खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं.

MI vs DC: सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ संभव नहीं

  • सलामी बल्लेबाज़ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ मोर्चा संभाल सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली की ओर से अब तक शानदार बल्लेबाज़ी की है.
  • शॉ ने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 7 गेंद में 10 रनों की पारी खेली थी, जबकि वॉर्नर ने 13 गेंद में 18 रन बनाए थे. पिछले मैच में तो दोनों बल्लेबाज़ अपना जलवा नहीं दिखा सके.
  • लेकिन इस सीज़न दोनो ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है. ऐसे में फिर एक बार दोनों की जोड़ी वानखेड़े स्टेडियम में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है.

 MI vs DC: ऋषभ पंत को लेनी होगी जिम्मेदारी

  • तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श मोर्चा संभाल सकते हैं. हालांकि मार्श अब तक दिल्ली के लिए खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है.
  • चौथे स्थान पर ऋषभ पंत को मौका मिलने की उम्मीद है. पंत ने केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली थी. पांचवे स्थान पर ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिल सकता है.
  • स्टब्स ने पिछले मैच में 32 गेंद में धमाकेदार 54 रनों की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई थी. इसके अलावा नंबर 6 पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है.

 MI vs DC: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा सुमित कुमार और अक्षर पटेल के कंधो पर होने वाला है, क्योंकि कुलदीप यादव पहले ही चोट के कारण मैच मे हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
  • इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में खलील अहमद, ईशांत शर्मा को तो मौका मिलना संभव है। लेकिन एनरिक नोर्टजे का पत्ता साफ हो सकता है.
  •  नोर्टजे पिछले 2 मुकाबलों में खासा मंहगे साबित हुए थे, चेन्नई के खिलाफ उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 43 रन खर्च कर दिए थे.
  • केकेआर के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट तो लिए लेकिन इसके बदले में 59 रन भी दिए. ऐसे में उनकी जगह झाई रिचर्डसन को मौका दिया जा सकता है जो कि गति में विविधता वाली गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

मुंबई के खिलाफ दिल्ली कैपिट्लस की संभावित 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, झाई रिचर्डसन, इशांत शर्मा, खलील अहमद, (अभिषेक पॉरेल इमपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा

hardik pandya rishabh pant DC VS MI mi vs dc IPL 2024