New Update
KKR vs DC: लगातार 2 जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद है. दिल्ली ने अपना आखिरी मुकाबला पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. इस मैच में दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 10 रनों से हार का स्वाद चखाया था. ऐसे में अपने 11वां मुकाबला दिल्ली 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs DC)के खिलाफ खेलेगी.
माना जा जा रहा है कि इस मैच में दिल्ली कुछ नई योजना के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसे में दिल्ली का प्लेइंग इलेवन में इन 11 दमदार खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
KKR vs DC: दिल्ली को मिल चुकी ही नई सलामी जोड़ी
- आईपीएल 2024 में ज्यादातर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत की थी. हालांकि ये जोड़ी सीज़न में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
- मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली को ज़ैक फ्रेज़र और अभिषेक पोरेल के रूप में नई सलामी जोड़ी मिली. दोनो ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े.
- फ्रेज़र ने 27 गेंद में धुआंधार 84 रन बनाए तो पोरेल ने भी 36 रनों का योगदान दिया था. लेकिन इस मैच में पोरेल को नंबर-3 पर जाना पड़ सकता है क्योंकि कुमार कुशाग्र की जगह पृथ्वी शॉ को जगह मिल सकती है.
मज़बूत रहेगा मध्यक्रम
- तीसरे नंबर पर शाई होप को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने पिछले मुकाबले में टीम के लिए 41 रनों का योगदान दिया. वहीं नंबर 4 पर कप्तान ऋषभ पंत अपनी हार्ड हिटिंग के साथ दिल्ली के मध्यक्रम को मज़बूत बनाएंगे.
- उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल को फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका दी जा सकती है. स्टब्स ने पिछले मैच में भी पंत का भरोसा जीता था और मुंबई जैसे खतरनाक गेंदबाज़ी युनिट के आगे 25 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी.
KKR vs DC:गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के कंधो पर होने वाला है. दोनों दिल्ली की स्पिन गेंदबाज़ युनिट की बैक बोन है.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा खलील अहमद, मुकेश कुमार और रासिख डार सलाम निभाएंगे. अब तक खेले गए मुकाबले में तीनों ने कमाल की गेंदबाज़ी की है.
- मुकेश ने पिछले मैच में धारदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किया था, जबकि रासिख डार सलाम ने भी किफायती गेंदबाज़ी कर 4 ओवर में 43 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया था
केकेआर के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद (रासिख डार सलाम इंपैक्ट खिलाड़ी)