MI vs DC: मुंबई के खिलाफ हाईवॉल्टेज मैच के लिए अक्षर पटेल करेंगे प्लेइंग-XI में बदलाव! इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
Published - 20 May 2025, 06:28 PM | Updated - 20 May 2025, 06:48 PM

Table of Contents
बुधवार को मुंबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का महामुकाबला खेला जाना है। यह भिड़ंत सीजन के फाइनल से कम नहीं होगी। इस मैच के नतीजा से यह तय होगा कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कौन सी होगी। अगर अक्षर पटेल एंड कंपनी यह मुकाबला जीतने में नाकाम रहती है तो उनका आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस अहम मुकाबले के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
MI vs DC मैच के लिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग-XI
सलामी जोड़ी: फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजने का फैसला लिया था, जो कि टीम के लिए कारगर साबित हुआ। उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए विस्फोटक पारी खेली और सीजन का अपना पहला शतक जड़ने में कामयाब हुए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी केएल राहुल को पारी का आगाज करने के लिए भेजा जा सकता है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस उनकी जोड़ीदार होंगे। यह जोड़ी शुरुआती ओवरों में दमदार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेगी।
बल्लेबाज और ऑलराउंडर: करुण नायर, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा
MI vs DC मैच में दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी करुण नायर, अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल के कंधों प्रर हो सकती है। मध्यक्रम में ये बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम को प्रदान करने की कोशिश करेंगे। समीर रिजवी को ड्रॉप कर इस मैच में करुण नायर को मौका दिया जा सकता है।
दरअसल, इस सीजन में जब डीसी का पहली बार मुंबई इंडियंस से सामना हुआ तो अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कहर बरपा दिया। एमआई के गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगाई और 222 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 89 रन जड़ डाले। एक बार फिर उनसे मुंबई के खिलाफ बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा फिनिशर के रोल में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाज: विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स अपने गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। मुस्तफिजुर रहमान, टी नटराजन और दुष्मंथा चमीरा के कंधों पर तेज गेंदबाजी का भार होगा। जबकि स्पिन गेंदबाजी की कमान कप्तान अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव और विपराज निगम के हाथों में होगी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी/करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर: दुष्मंथा चमीरा
यह भी पढ़ें: MI vs DC मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल?
यह भी पढ़ें: MI vs DC Match Prediction: किस टीम की हो सकती है जीत?
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर