दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 में अब तक पांच मैच खेले हैं और सभी पांचों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस साल बेहद खराब रहा है। इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर क्या है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का लाखों का सामान हुआ चोरी
दरअसल, दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों के बैट, पैड, ग्लव्स और जूते जैसे जरूरी सामान चोरी हो गए है। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले भी चोरी हो गए हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत एक लाख रुपये तक है। दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के करीब आधा दर्जन बल्लेबाजों के 16 बल्ले चोरी हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने के बाद जब डीसी के खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे और उनका किट बैग उनके पास पहुंचा तो वे हैरान रह गए। कप्तान डेविड वॉर्नर के 3, मिशेल मार्श के 2, फिल साल्ट के 3 और यश ढुल के 5 बल्ले चोरी हो गए हैं। इसके अलावा किसी के पैड, किसी के ग्लव्स, किसी के जूते और अन्य क्रिकेट के उपकरण दिल्ली नहीं पहुंचे हैं, जो निश्चित तौर पर चोरी ही कहा जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने कहा कि जब उन्होंने सुना कि सभी के किट बैग से कुछ न कुछ गायब है तो वे सभी हैरान रह गए। यह पहली बार है जब इस तरह की घटना हुई है और जल्द ही इस मामले को रसद विभाग, पुलिस और बाद में हवाई अड्डा प्राधिकरण के समक्ष उठाया गया। इस मामले में जांच जारी है।
केकेआर के खिलाफ है दिल्ली का अगला मैच
मालूम हो कि दिल्ली को अपना अगला मैच कल यानी 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (dc vs kkr) के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का 28वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की बात करें तो कोलकाता ने 5 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। वहीं दिल्ली की टीम अब भी जीत का खाता खोलना चाह रही है।