Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने अपने आखिरी 2 मैच जीते जरुर हैं लेकिन वो भी बड़ी मुश्किल से. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स कैंप में कुछ ऐसा हुआ है जिससे टीम की साख को बट्टा लगा है, टीम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है. जो घटना घटित हुई है वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद की है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
महिला से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने की बदसलूकी
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के साथ मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कुछ खिलाड़ी एक नाईट पार्टी में गए थे वहां खिलाड़ियों ने किसी महिला के साथ बदसलूकी की है. मामले में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल था और किस महिला के साथ ये घटना हुई इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस घटना के सुर्खियों में आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्रशासन ने खिलाड़ियों के लिए नए नियम बना दिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने कसी खिलाड़ियों पर नकेल
महिला से बदसलूकी वाली घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के लिए नए नियम जारी किए हैं. नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी रात में 10 बजे के बाद अपने किसी भी परिचित को अपने होटल रुम के अंदर नहीं बुला सकता है. इसके अलावा अगर खिलाड़ियों को होटल से बाहर जाना है तो इसकी सूचना फ्रेंचाइजी को देनी होगी. बिना इजाजत के कोई भी खिलाड़ी कहीं नहीं जा सकता है. बता दें कि IPL के दौरान प्राइवेट पार्टियों में होने वाले विवाद नए नहीं है लेकिन ये विवाद लंबे समय के बाद सार्वजनिक रुप से चर्चा में आया है.
दिल्ली का प्रदर्शन निराशाजनक
IPL 2023 में अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बगैर खैल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने डेविड वार्नर की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. दिल्ली सीजन के अपने शुरुआती पांचों मुकाबले हार गई जिसके बाद उसे लगातार 2 जीत मिली है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को जैसी जीत मिली है उससे टीम को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था. देखना होगा अगले मैचों में दिल्ली कैपिल्स जीत का लय बरकरार रख पाती है या नहीं.