Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सफर कुछ खास नहीं रहा. उम्मीद थी कि पंत एक साल बाद टीम में वापसी करेंगे और अपनी अगुवाई में कम से कम टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय कराएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी आई है. रेप केस में 2 साल से फंसे एक खिलाड़ी के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया था. इस बात का खुलासा खुद पीड़िता ने किया है.
इस खिलाड़ी को मिली राहत
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के खिलाड़ी संदीप लामिछाणे (Sandeep Lamichhane) पर साल 2022 में रेप के आरोप में मामला दर्ज हुआ. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
- हालांकि हाई कोर्ट ने विश्व कप 2024 से पहले उन्हें बरी कर दिया था. इसके बाद भी उन्हें अमेरिका का वीजा नहीं मिला. नेपाल को उनकी गैरमौजूदगी में ही टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना पड़ा.
- संदीप का शुमार नेपाल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में किया जाता है. उन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्न किया था. हालांकि अब पीड़िता ने अपने बयान में माना की उन्होंने संदीप के उपर ज़बरदस्ती केस किया था.
पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा
- संदीप पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने अब बड़ा खुलासा किया है कि उसने संदीप के उपर झूठा आरोप लगाया था. कुछ लोगों और संगठन ने संदीप के उपर झूठा आरोप लगाने के लिए उसे मजबूर किया था.
- वो खुद केस नहीं करना चाहती थी. हालांकि 18 वर्षीय इस महिला की वजह से संदीप का 2 साल बर्बाद हो गया. जब वो अपने करियर के पीक पर थे.
- संदीप ने काफी कम समय में ही अपना नाम पूरी दुनिया में कमा लिया था. वो नेपाल के पहले क्रिकेटर रहे हैं, जो आईपीएल के अलावा दुनिया भर की लीग में हिस्सा लेते हैं.
कोर्ट ने 8 साल की सुना दी थी सज़ा
- संदीप को नीचली अदालत ने रेप का दोषी करार देते हुए 8 साल की सज़ा और 5 लाख का जुर्माना लगा दिया था. लेकिन तब संदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा था की वो निर्दोष हैं.
- हालांकि कुछ महीने बाद ही हाईकोर्ट ने उन्हे बरी कर दिया था. अब पीड़ित महिला के बयान ने संदीप को राहत की सांस ज़रूर दी होगी.
ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात