दिल्ली कैपिटल्स की ताकत हो गई 4 गुना, बीच सीजन अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

Published - 26 Mar 2025, 03:20 PM

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत हो गई 4 गुना, बीच सीजन अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
दिल्ली कैपिटल्स की ताकत हो गई 4 गुना, बीच सीजन अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री Photograph: (BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अक्षर पटेल की कप्तानी में आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की. लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में 1 विकेट से जीत मिली. वहीं दिल्ली की टीम आईपीएल में अपना दूसरा मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले डीसी के फैंस के लिए एक खुश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मुकाबले से पहले ये धाकड़ खिलाड़ी दिल्ली के खेमे से जुड़ सकता है.

Delhi Capitals के लिए आई बड़ी खुश खबरी

Delhi Capitals के लिए आई बड़ी खुश खबरी
Delhi Capitals के लिए आई बड़ी खुश खबरी Photograph: ( Google Image )

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए केएल राहुल (KL RahuL) पहुंचाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम से जुड़ सकते हैं. TOI रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल रविवार को SRH के खिलाफ होने वाले अगले आईपीएल मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह पिता बनने वाले थे. जिसकी वदह से पहले लखखऊ के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके.

बेटी के जन्म के चलते पहले मैच का नहीं बन सके थे हिस्सा

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पहली बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं. लेकिन, टूर्नामेंट रे पहले मैच में केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उपलब्ध नहीं रहे. उन्हे आनन-फानन में सब छोड़कर घर लौटना पड़ा. क्योंकि, अथिया शेट्टी अस्पताल में भर्ती थी. बता दें कि अथिया ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में 23 मार्च 2025 कोबेटी को जन्म दिया. जिसकी जानकारी केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

30 मार्च को दिल्ली और हैदराबाद में होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट का 10वां बड़ा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा. यग मैच 30 मार्च को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में दोपहर साढ़े तीन से बजे खेला जाएगा. अक्षर पटेल और पैट कमिंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के पहले 5 दिन में हो गया साफ, ये खिलाड़ी अगले 5 साल टीम इंडिया पर करेगा राज, कोई नहीं आस-पास

Tagged:

kl rahul Delhi Capitals IPL 2025 DC vs SRH