इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च को आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तगड़ा झटका लगा है। टीम का खूंखार खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हाफ से बाहर हो गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट के कारण यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 के आधे संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा।
Delhi Capitals को आईपीएल 2024 से पहले लगा तगड़ा झटका
23 मार्च से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने आईपीएल 2024 के अभियान का आगाज करेगी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ उसको अपना पहला मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, स्टार खिलाड़ी झाई रिचर्डसन इंजरी के चलते आईपीएल 2024 के आधे सीजन से बाहर हो गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है। झाय रिचर्डसन का रुलड आउट होना दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह आधे सत्र के लिए टीम से जुड़ेंगे या नहीं। क्योंकि उनके पूरे संस्करण से ड्रॉप होने की भी संभावनाएं जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Delhi Capitals ने खेला था 5 करोड़ का दांव
आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने झाई रिचर्डसन को पांच करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अब साइड स्ट्रेन की समस्या की वजह से उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है। बता दें कि 27 वर्षीय तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 57 विकेट चटकाई है। बात की जाए उनके टी20 करियर की तो 18 मैच की 18 पारियों में उन्होंने 19 विकेट ली है। वहीं, तीन आईपीएल मैच में झाई रिचर्डसन के नाम तीन विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां