इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भारी पड़ा दिल्ली कैपिटल्स का यह घातक खिलाड़ी, बल्ले से निकाली अंग्रेजों की हेकड़ी, खेली तूफानी पारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jemimah Rodrigues, England cricket women team, ind w vs eng w indian cricket women team, Delhi Capitals

Delhi Capitals: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच सिर्फ एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के दिवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महिला प्रीमियर लीग टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की एक खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है. अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने ब्रिटिश खिलाड़ियों की जमकर रिमांड ली और तूफानी पारी खेलते हुए गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. कैसी रही ये पूरी पारी, आइये जानते हैं.

Delhi Capitals के इस खिलाड़ी ने अंग्रेजों की निकाली हेकड़ी

 Jemimah Rodrigues,

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि जेमिमा रोड्रिग्ज हैं. बता दें कि जेमिमा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा हैं. इस मैच में दिल्ली के इस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया है. खास बात यह थी कि जेमिमा का यह पहला रेड बॉल मैच था. ऐसे में उन्होंने अपना मैच पूरा कर सभी को हैरान कर दिया है. इसमें उन्होंने 11 चौकों की मदद से 68 रन बनाए.

जेमिमा ने 68 रन की पारी खेली

jemimah rodrigues Interview

मालूम हो कि टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शानदार बल्लेबाज जेमिमा का इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. अब उन्हें टेस्ट मैचों में भी खेलने का मौका मिला है और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. अपने डेब्यू टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 68 रन बनाए. 11 चौके भी लगाए. जेमिमा के साथ शुभा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. शुभा ने 13 चौके लगाए.

जेमिमाह रोड्रिग्ज का ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

23 साल की जेमिमाह रोड्रिगेज के अब तक के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो यह बेहतरीन रहा है. उन्होंने भारत के लिए 24 वनडे मैचों में 523 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी लिए. उन्होंने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1923 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. जेमिमाह का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 76 रन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए एक विकेट भी लिया है.

ये भी पढ़ें :‘मुझे दिखावा करने की आदत नहीं..’, मोहम्मद शमी ने विराट कोहली पर कसा तंज, फिटनेस पर कहा कुछ ऐसा, लग जाएगी दिग्गज को मिर्ची

Delhi Capitals Jemimah Rodrigues IND W vs ENG W