delhi capitals player ishant sharma threatened gun to satish ray video goes viral

Ishant Sharma: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए इशांत दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और दमदार गेंदबाजी करते नजर आए हैं. उनकी टीम दिल्ली भी खराब शुरुआत के बाद जीत की राह पर लौट आई है और टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

डीसी की अगली भिड़त आरसीबी के खिलाफ है. टीम अपने अगले मैच की तैयारी में जुटी है और इसी बीच दिल्ली के अनुभवी गेंदबाज ईशांत का एक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सरेआम एक शख्स को को गन की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.

Ishant Sharma ने दी सरेआम इस शख्स को धमकी

  • दरअसल दिल्ली कपिटल्स ने एक मजेदार फनी वीडियो शेयर किया है. इसमे में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को ट्रोल करते हुए फ्रेंचाइजी से जुड़े अभिनेता-कॉमेडियन सतीश राय इंटरव्यू ले रहे हैं.
  • ऐसे में सतीश को बोलती बंद करने के लिए गेंदबाज ने बंदूक की धमकी दे दी है.
  • जी हां, भारतीय अनुभवी खिलाड़ी ने खुलेआम ये ‘धमकी’ उनका इंटरव्यू ले रहे शख्स को दी.
  • बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इंटरव्यू के दौरान सतीश उन्हें ट्रोल कर रहे थे. इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

यहा देखें वीडियो

ईशांत ने कर दी बोलती बंद

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि सतीश इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली टीम में ‘लीजेंड’ गेंदबाज नहीं है.
  • इसी तरह जब अगले सवाल में ईशांत से पूछा गया कि क्या वह अगले बुमराह हैं तो उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी तुलना नहीं कर सकता.
  • इस सवाल के बाद इशांत ने इंटरव्यू लेने वाले से कहा कि वह अपने सूटकेस में असली बंदूक रखते हैं और अगर वह चाहें तो कमरे में जाकर उन्हें दिखा सकते हैं.
  • बस यहीं पर सतीश रे चुप हो गये. बता दें कि दोनों के बीच हुई ये घटना महज एक मजाक में थी.
  • इसी कारण से सतीश भारतीय गेंदबाज को ट्रोल कर रहे थे. ऐसे में भारतीय गेंदबाज ने भी सतीश की बोलती बंद करने के लिए उन्हें बंदूक की धमकी दी.
  • दोनों के बीच ये मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है.

ईशांत का अबतक का प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि आईपीएल के दौरान फैन्स का मनोरंजन करने के लिए हर फ्रेंचाइजी कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर्स की मदद से ऐसे मजेदार वीडियो बनाकर फैंस  का उत्साह बढ़ाने की कोशिश करती है.
  • राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स भी अपने फैन्स के लिए ऐसे मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं.
  • इसके अलावा अगर आईपीएल 2024 में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेलते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का था हथियार, लेकिन हार्दिक ने आते ही किया बाहर, IPL 2024 में बेंच गरम करता रह गया ये सुपरस्टार